Breaking News
पत्थर क्रेशर प्लांट के मैकेनिक से नगदी रकम लूटकर मारपीट कर फरार रहने वाला दूसरा आरोपी सतीश सोरेन हुआ गिरफ्तार।पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक के मसले पर मुख्यमंत्री ने उठाया बड़ा कदम।नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार।रायपुर शहर सरकार का बजट : राजधानीवासियों के लिए क्या है खास।सट्टा बुकी अनिल जयसिंघानी गिरफ्तार,अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने के मामलें में गिरफ्तारी।मनेंद्रगढ़: शर्मनाक! शहरी क्षेत्र में एंबुलेंस जाने के लिए सड़क नहीं, गर्भवती महिला एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची, कलेक्टर बोले।एक एक्टिवा में चार छात्रों का जानलेवा स्टंट, CG के ‘नीबू चाट ले’ सॉन्ग में बनाये रिल्स, स्टंट करने वालों पर चला SSP का हंटर,अब मांग रहे माफी।देश भर मे फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी से 7.52 लाख रुपए की ठगी की है।विधानसभा: PM आवास को लेकर जोरदार हंगामे के बाद विपक्ष ने किया वाक आउट।मुख्यमंत्री की घोषणा- छत्तीसगढ़ में भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का किया जाएगा गठन।

CG CRIME : खडखड़िया जुआ खेलाते 4 आरोपी को किया गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से नगदी रकम 4 हजार रूपये सहित फड़ से 4 गोटी जप्त,

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,

 

धमतरी : पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्घ विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनके गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियो को स्पष्ट निर्देश दिये हैं।

 

इसी क्रम में थाना मगरलोड पुलिस को मिली मुखबीर सूचना कि ग्राम बेन्द्राचुवा में खडखडिया नामक जुआ खेला रहा है कि तस्दीक व वैधानिक कार्यवाही हेतु स्टॉफ रवाना किये मुखबीर के बताये अनुसार ग्राम बेन्द्राचुवा रोड किनारे में चार व्यक्ति 01. नोहर निषाद पिता प्रहलाद निषाद उम्र 45 साल निवासी छिपली 02. गोपाल साहू पिता महेत्तर साहू उम्र 63 साल निवासी मोहदी 03. हेमंत साहू पिता सुखराम साहू उम्र 36 साल निवासी मोंहदी 04. रोहित पिता प्रभुराम यादव उम्र 28 साल निवासी मोंहदी थाना मगरलोड जिला धमतरी को खड़खड़िया नामक जुआ खेलाते रंगे हाथ पकड़ा गया,पकड़कर विधिवत तलाशी उपरांत आरोपियों के कब्जे से तथा फड़़ से नगदी रकम 4340/- रूपये एवं फड एंव 4 नग गोटी जप्त कर थाना मगरलोड में अपराध क्रमांक 364 / 22 धारा 4 (क) जुआ अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की गई।

 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश जगत, प्रआर गोपी चंद्राकर, विरेन्द्र चंद्राकर एंव आरक्षक मनोहर गायकवाड, गोविदा घृतलहरे, सुकलाल मरकाम एंव महिला आरक्षक

डुमेश्वरी भोयर का विशेष योगदान रहा।

Rashifal