Breaking News
पत्थर क्रेशर प्लांट के मैकेनिक से नगदी रकम लूटकर मारपीट कर फरार रहने वाला दूसरा आरोपी सतीश सोरेन हुआ गिरफ्तार।पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक के मसले पर मुख्यमंत्री ने उठाया बड़ा कदम।नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार।रायपुर शहर सरकार का बजट : राजधानीवासियों के लिए क्या है खास।सट्टा बुकी अनिल जयसिंघानी गिरफ्तार,अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने के मामलें में गिरफ्तारी।मनेंद्रगढ़: शर्मनाक! शहरी क्षेत्र में एंबुलेंस जाने के लिए सड़क नहीं, गर्भवती महिला एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची, कलेक्टर बोले।एक एक्टिवा में चार छात्रों का जानलेवा स्टंट, CG के ‘नीबू चाट ले’ सॉन्ग में बनाये रिल्स, स्टंट करने वालों पर चला SSP का हंटर,अब मांग रहे माफी।देश भर मे फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी से 7.52 लाख रुपए की ठगी की है।विधानसभा: PM आवास को लेकर जोरदार हंगामे के बाद विपक्ष ने किया वाक आउट।मुख्यमंत्री की घोषणा- छत्तीसगढ़ में भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का किया जाएगा गठन।

CG CRIME : हत्या के प्रयास के आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, खलिहान में धान खरही रखने को लेकर हुआ था विवाद।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,

मुंगेली : पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक थाना सिटी कोतवाली मुंगेली क्षेत्र में रहने वाले प्रार्थी जयराम साहू पिता खेलन साहू उम्र 36 साल साकिन नवागांव टेमरी थाना मुंगेली ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी के भतीजा जलेश साहू को आरोपी कृष्णा साहू के द्वारा खलिहान में धान खरही रखने की विवाद को लेकर डंडा से सिर में वार किया गया जिसकी रिपोर्ट पर धारा 294, 506, 323 भादस दर्ज कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण में आहत के सिर पर आयी चोंट गंभीर प्रकृति का होने से प्रकरण में धारा 307 जोड़ी गई है । प्रकरण के आरोपी कृष्णा राम पिता स्व. समोधी साहू उम्र 60 साल साकिन ग्राम नवागांव टेमरी थाना मुंगेली को वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गौरव पाण्डेय, सउनि रघुबीर सिंह राजपूत, आरक्षक दुर्गेश यादव, योगेश यादव का विशेष योगदान रहा

Rashifal