Breaking News
राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

CG CRIME : 10 लीटर महुआ शराब सहित मोटरसाईकल जप्त, जरहागांव पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार,सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 3 व्यक्तियों पर भी हुई कार्यवाही।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

मुंगेली पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 28 नवंबर को थाना जरहागांव को मुखबिरों से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति मोटर साईकल सीडी डिलक्स क्रमांक सीजी 28 एल 0452 से भारी मात्रा में कच्ची शराब फुलवारी पदमपुर की ओर लेकर जा रहे है, कि सूचना पर जरहागांव पुलिस द्वारा ग्राम फुलवारी मॉडल स्कूल के पास घेराबंदी कर मुताबिक हुलिया आरोपी संदीप रात्रे एवं किशन कुमार को रोककर तलाशी ली, जिसके कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर साईकल जप्त कर आरोपी संदीप रात्रे एवं किशन कुमार के विरूद्ध अपराध क्रमांक 286/22 धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

 

प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में सउनि निर्मल घोष, प्रधान आरक्षक संजय यादव एवं आरक्षक विजय ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

 

इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 03 व्यक्तियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई है, जिसमें थाना लोरमी द्वारा 1 व्यक्ति, थाना जरहागांव द्वारा 1 व्यक्ति एवं थाना मुंगेली द्वारा 1 व्यक्ति के विरूद्ध 36(च) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

Rashifal