Breaking News
पत्थर क्रेशर प्लांट के मैकेनिक से नगदी रकम लूटकर मारपीट कर फरार रहने वाला दूसरा आरोपी सतीश सोरेन हुआ गिरफ्तार।पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक के मसले पर मुख्यमंत्री ने उठाया बड़ा कदम।नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार।रायपुर शहर सरकार का बजट : राजधानीवासियों के लिए क्या है खास।सट्टा बुकी अनिल जयसिंघानी गिरफ्तार,अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने के मामलें में गिरफ्तारी।मनेंद्रगढ़: शर्मनाक! शहरी क्षेत्र में एंबुलेंस जाने के लिए सड़क नहीं, गर्भवती महिला एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची, कलेक्टर बोले।एक एक्टिवा में चार छात्रों का जानलेवा स्टंट, CG के ‘नीबू चाट ले’ सॉन्ग में बनाये रिल्स, स्टंट करने वालों पर चला SSP का हंटर,अब मांग रहे माफी।देश भर मे फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी से 7.52 लाख रुपए की ठगी की है।विधानसभा: PM आवास को लेकर जोरदार हंगामे के बाद विपक्ष ने किया वाक आउट।मुख्यमंत्री की घोषणा- छत्तीसगढ़ में भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का किया जाएगा गठन।

CG CRIME : जुआड़ियों के आड़े पर पुलिस की रेड, 13 जुआड़ियों पर कार्यवाही,10 हजार रूपये से अधिक जप्त,12 बाईक बरामद,साथ ही अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार,शराब भी जप्त।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,

जांजगीर: पुलिस द्वारा जुआड़ियों के अड्डे पर कार्यवाही करते हुए 13 जुआडीयों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है इन आरोपियों के कब्जे से ₹10000 से अधिक नगद एवं 12 मोटरसाइकिल भी जप्त की गई है साथ ही रेड कार्यवाही के दौरान अवैध रूप से देसी महुआ शराब रखकर बेचने वाले एक व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार 7 दिसम्बर को जिले के थाना अकलतरा क्षेत्र के धनपुर नर्सरी चंगोरी के पास मे कुछ लोग अवैध तरिके से तासपत्ती से रुपये पैसे का दांव लगाकर काटपत्ती नामक जूआ खेल रहें है। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर अकलतरा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहॉ। जहॉ पुलिस को देखकर अन्य जुआड़ी भाग गये और मौके पर मौजूद जुआड़ी देवनाथ कोसले उम्र 56 वर्ष निवासी सेंदरी दफाई सुराकछार थाना बांकीमोंगरा जिला कोरबा एवं नसीम खान उम्र 32 वर्ष निवासी कुदरीपारा थाना बाकीमोंगरा जिला कोरबा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 10500/रु नगदी, दो नग मोबाईल एवं घटना स्थल से 11 नग मो.सा. वाहन (01) बजाज प्लसर सीजी-12 बीडी- 9910 (02) हीरो एच.एफ.डीलक्स सीजी- 12 एएक्स-5220 (03) हीरो होण्डा सीजी-12, एन-0350 (04) स्कुटी एक्टीवा. सीजी-10,यू-7242 (05) बजाज प्लसर बिना नंबर का नीले रंग का एनएस 160 (06) टीवीएस विक्टर सीजी-11 एटी-8066 (07) पैशन प्रो हीरो सीजी-10 एनबी-5544 (08) बजाज डिस्कवर सीजी-10 इजे-9521 (09) हीरो एचएफ डिलक्स सीजी-10 एवाय-9863 (10) बजाज प्लसर 160 सीजी-11 एक्स-8074 (11) स्कुटी मैस्ट्रो सीजी-04 एमडी-9502 एंव (12) होण्डा लियो सोल्ड बरामद किया गया।

जुआड़ी देवनाथ कोसले एवं नसीम खान के विरुध्द अपराध क्रमांक 567/22 धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

जुआ रेड कार्यवाही के दौरान रास्ते में एक व्यक्ति मिला जिससे पूछताछ करने पर अपना नाम हरिराम साहू उर्फ टेंगनू निवासी हरदीबाजार नेवसा कोरबा का रहने वाला बताया जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 12 लीटर कच्ची महुवा बरामद किया गया। जिस पर आरोपी हरिराम साहू उर्फ टेंगनु उम्र 40 वर्ष सा. हरदी बाजार नेवसा वार्ड क्र 03 हरदीबाजार जिला कोरबा के विरुध्द अपराध क्रमांक 568/22 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट, सउनि बलवंत घृतलहरे, अनिल तिवारी, आर. प्रशांत चन्द्रा, सैनिक गजेन्द्र पाटले का योगदान रहा।

Rashifal