ताजा खबरें

CG CRIME : नाबालिग बालिका दुष्कर्म,आरोपी को 24 घंटे के भीतर पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Advertisements
Advertisements

जशपुर जिले की कांसाबेल पुलिस ने नाबालिग बालिका बहला फुसला कर

Advertisements

भगा ले जाने और साथ रख कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया है,

 

घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के थाना कांसाबेल क्षेत्र निवासी 47 वर्षीय महिला ने 10 दिसम्बर को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी 16 वर्षीय पुत्री दिनांक 8 दिसम्बर की रात्रि लगभग 8 बजे अपने घर से कुछ सहेलियों के साथ पूर्णिमा मेला देखने गई थी जो प्रातः तक वापस घर नहीं आने एवं मोबाईल नंबर बंद बताने पर उसका आस-पास रिष्तेदारों में पता-तलाश किया जा रहा था। पता-तलाश दौरान ग्राम के कुछ लोगों से ज्ञात हुआ कि मेला में घूमने के दौरान उसकी पुत्री को मोती राम के साथ घूमते देखना बताये। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा 363 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

प्रकरण की विवेचना दौरान थाना कांसाबेल द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही कर मुखबीर की सूचना पर दबिष देकर प्रकरण की अपहृता 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को मोती राम के कब्जे से उसके घर से बरामद किया गया एवं आरोपी को अभिरक्षा में थाना लाया गया। अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराने पर बताई कि मेला घूमने के दौरान रात्रि करीबन 03 बजे इससे मोती राम मिला जो अपना परिचय देकर घर तक छोड़ देता हूं कहकर बहला-फुसलाकर पैदल चलते हुये अपने घर में ले जाकर दुष्कर्म करना बताई। आरोपी का कृत्य 366(क), 376, 376(3) भा.द.वि. एवं 4 पॉक्सो एक्ट पाये जाने से आरोपी मोती राम उम्र 27 साल को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

 

प्रकरण की विवेचना करने एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक एन.एल.राठिया, आर. विनोद यादव, आर.शरद चंद बेहरा, आर.लवकुष पैंकरा, आर. तिलक साय पैंकरा, म.आर.मधुरवीणा खाखा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Advertisements

कुनकुरी में धर्मांतंरण के लिए दबाव डालने के मामले ने पकड़ा तूल,मांग पूरी ना होने पर दी हजारों समर्थकों के साथ सड़क में उतरने की चेतावनी,हॉलीक्रास नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द कर तत्काल लगाएं ताला: विजय आदित्य सिंह जूदेव

Rashifal