Breaking News
राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

CG Police SI Exam 2023: 971 पदों के लिए भर्ती परीक्षा कल।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

छत्तीसगढ़ के कई लाख युवा लंबे समय से SI भर्ती की परीक्षा का इंतजार कर रहे है. कल याने की 29 जनवरी को छत्तीसगढ़ में अलग अलग केन्द्रो में 971 पदों भर्ती के लिए लिखित परीक्षा होनी है. छत्तीसगढ़ पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा के एडमिट कार्ड 20 जनवरी को ऑनलाइन माध्यम से जारी कर दिया गया। छत्तीसगढ़ व्यापम Sub Inspector Admit Card 2023 आधिकारिक वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर ऑनलाइन मोड में उपलब्ध है।

 

 

सूबेदार – 58

उपनिरीक्षक – 577

उपनिरीक्षक विशेष शाखा – 69

प्लाटून कमांडर – 247

उपनिरीक्षक अंकुल चिह्न – 6

उपनिरीक्षक प्रश्नआधीनदस्तावेज – 3

उपनिरीक्षक कंप्यूटर – 6

उपनिरीक्षक दूरसंचार – 9

 

 

आवेदक सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – CGPEB www.cgpolice.gov.in पर जाएं (CGPEB SI Admit Card 2023)

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल का होम पेज खोलें।

अब एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करें।

सीजी व्यापम एसआई एडमिट कार्ड लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें।

अपना पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। सबमिट बटन दबाएं।

आपका सीजी व्यापम एसआई एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।

इसे सेव कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंटआउट ले लें।

क्या है परीक्षा के लिए गाइडलाइन्स

परीक्षा केंद्र पर अपना एडमिट कार्ड के साथ-साथ एक आईडी प्रूव भी साथ ले जाएं.

 

 

किसी भी तरह का कोई गैजेट ले जाना मना है. नोटबुक, रबर, पेनड्राइव आदि पर ले जाना सख्त मना है.

 

परीक्षा हॉल में किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, ईयर फोन, माइक्रोफोन, कैलकुलेटर, कैमरा आदि न ले जाएं।

Rashifal