Breaking News
राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

CM बघेल का BJP पर वार: कहा- ट्रेनों को बंद कर लोगों को परेशान कर रही है भाजपा।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार ट्रेनों के रद्द होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, ट्रेनों को चालू कराने के लिए हम लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं, केंद्रीय मंत्री को पत्र भी लिखा है। ट्रेनों के रद्द होने से मध्यमवर्गीय और गरीब लोगों को यातायात की समस्या होती है। ट्रेन यातायात की सबसे सस्ता साधन है। उसको बंद कर दिया गया है। यह तो बहुत बड़ा नुकसान है। ट्रेनों को बंद नहीं करना चाहिए। ट्रेन चलती रहती है तो उसका देखभाल भी होता है।

भाजपा के कार्यकाल में बढ़ा था नक्सलवाद

राज्यसभा सांसद रंजीता रंजन के नक्सलवाद वाले बयान पर भाजपा के पलटवार को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, रमन सिंह के कार्यकाल में नक्सलवाद बढ़ा और हमारे कार्यकाल में घटा। छत्तीसगढ़ में पहले मीडिया कर्मियों का कैमरा, आईडी और एक बैग हमेशा बंधा रहता था। कब घटना हो और कब जाना पड़े और तुरंत सब काम छोड़ कर जाना पड़ेगा। 4 साल में एक बार भी ऐसी स्थिति नहीं आई। इसका मतलब यह है कि हमारी सरकार में नक्सलवाद पीछे हुआ है, हमारी रणनीति कारगर रही है।

मोहन भागवत के दौरे पर भी बोले CM बघेल

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के छत्तीसगढ़ प्रवास पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि उनके छत्तीसगढ़ आने से भाजपा को अभी तक कोई फायदा नहीं हुआ है। पिछले समय मोहन भागवत जी आए थे और हमने उन्हें कौशल्या मंदिर दर्शन करने जाने का आग्रह किया था और हमारे आग्रह को स्वीकार किए और गए भी।

भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं
सीएम बघेल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पास कोई विषय नहीं है। ना किसान का मुद्दा है, न मजदूरों का मुद्दा है, ना आदिवासियों का और न विकास का मुद्दा है। उनके पास अगर मुद्दा रहेगा तो धर्मांतरण और संप्रदायिकता। बीजेपी के पास यह दो हथियार ही है उसके पास और कोई मुद्दा नहीं है।

Rashifal