Breaking News
पत्थर क्रेशर प्लांट के मैकेनिक से नगदी रकम लूटकर मारपीट कर फरार रहने वाला दूसरा आरोपी सतीश सोरेन हुआ गिरफ्तार।पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक के मसले पर मुख्यमंत्री ने उठाया बड़ा कदम।नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार।रायपुर शहर सरकार का बजट : राजधानीवासियों के लिए क्या है खास।सट्टा बुकी अनिल जयसिंघानी गिरफ्तार,अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने के मामलें में गिरफ्तारी।मनेंद्रगढ़: शर्मनाक! शहरी क्षेत्र में एंबुलेंस जाने के लिए सड़क नहीं, गर्भवती महिला एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची, कलेक्टर बोले।एक एक्टिवा में चार छात्रों का जानलेवा स्टंट, CG के ‘नीबू चाट ले’ सॉन्ग में बनाये रिल्स, स्टंट करने वालों पर चला SSP का हंटर,अब मांग रहे माफी।देश भर मे फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी से 7.52 लाख रुपए की ठगी की है।विधानसभा: PM आवास को लेकर जोरदार हंगामे के बाद विपक्ष ने किया वाक आउट।मुख्यमंत्री की घोषणा- छत्तीसगढ़ में भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का किया जाएगा गठन।

CRIME : वाहनों से डीजल चोरी करने का प्रयास करने वाले फरार 2 आरोपी गिरफ्तार,चोरी करने में प्रयुक्त सामान पाईप, जरिकेन को किया गया जप्त।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,

जांजगीर: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शांतनु कुमार केवट उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम मुडाभाठा, बुडगहन, थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि महावीर वासरी से कोयला खाली करके मुडाभाठा गौशाला के पास बुडगहन में हमारी कपंनी महावीर कोल वासरी की 09-10 गाडी खडी थी कि वहां पास मै भी अपना गाडी खडा कर खाना खाने घर चला गया था घर से वापस 11ः50 बजे आकर देखा तो वाहन ट्रेलर सीजी-10 ए.एम. 5409 में चोरी करने की नियत से 04 लडके गाडी के डीजल टंकी को खोलकर पाईप डालकर निकालने वाले थे जिसको देखकर चोर-चोर चिल्लाया तो भाग गये प्रार्थी कि रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 53/2023 धारा 379,511 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपी (1) मनीष ओग्रे उर्फ मोन्टू उम्र 23 वर्ष निवासी पनोरा सिंघरीपारा एवं (2) योगेश कुमार खुंटे उर्फ गोलू उम्र 32 वर्ष निवासी पनोरा सिंघरीपारा थाना बलौदा को दिनांक 17.03.2023 को गिरफ्तार कर ज्यूडिषियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

 

उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी, प्र0आर0 शेख सफी उल्लाह, आर.अहमद कुरैषी, सहबाज खान ,रामभरोष कश्यप, दिलीप माथुर , जितेन्द्र कुर्रे म.आर. करूणा खैरवार, का सराहनीय योगदान रहा।

Rashifal