Breaking News
राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

CRIME CG: नाबालिक को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार, नाबालिक भी आरोपी के कब्जे से बरामद।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

जांजगीर : पुलिस द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों में लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है, वहीं शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपी के कब्जे से अपहृता को भी पुलिस ने बरामद किया है,
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक
थाना अकलतरा क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित ने थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 अक्टूबर को इसकी नाबालिक लड़की को अज्ञात आरोपी के द्वारा बहला फूसलाकर भगा कर ले गया

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 469/22 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए अपहृता को अकलतरा रेल्वे स्टेशन के पास होने की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल अकलतरा पुलिस मौके पर पहुँची तो वहाँ अपहृता एक व्यक्ति के पास खड़ी मिली उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम दीपक कुमार निवासी अकलतरा का होना बताया जिसके कब्जे से अपहृता को बरामद कर अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया है। अपहृता द्वारा अपने कथन में दीपक कुमार के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर बहला फूसलाकर अपने साथ पुणे ले जाना और जबरदस्ती दुष्कर्म करना बताई

पीड़िता के कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 366क, 376 भादवि 04, 06 पक्सो एक्ट जोड़ी गई

आरोपी दीपक कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी अधियारीपाठ को दिनांक 12.11.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया

उक्त कार्यवाही में निरी लखेश केंवट, सउनि, अनिल तिवारी म.प्र.आर. अनिता पाटले एवं आर. विरेन्द्र भैना का सराहनीय योगदान रहा।

Rashifal