जांजगीर : पुलिस द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों में लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की जा रही है, वहीं शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी को अकलतरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है, आरोपी के कब्जे से अपहृता को भी पुलिस ने बरामद किया है,
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक
थाना अकलतरा क्षेत्र में रहने वाले पीड़ित ने थाना अकलतरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 अक्टूबर को इसकी नाबालिक लड़की को अज्ञात आरोपी के द्वारा बहला फूसलाकर भगा कर ले गया
प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध क्रमांक 469/22 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुए अपहृता को अकलतरा रेल्वे स्टेशन के पास होने की जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल अकलतरा पुलिस मौके पर पहुँची तो वहाँ अपहृता एक व्यक्ति के पास खड़ी मिली उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम दीपक कुमार निवासी अकलतरा का होना बताया जिसके कब्जे से अपहृता को बरामद कर अपहृता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया है। अपहृता द्वारा अपने कथन में दीपक कुमार के द्वारा शादी का प्रलोभन देकर बहला फूसलाकर अपने साथ पुणे ले जाना और जबरदस्ती दुष्कर्म करना बताई
पीड़िता के कथन के आधार पर प्रकरण में धारा 366क, 376 भादवि 04, 06 पक्सो एक्ट जोड़ी गई
आरोपी दीपक कुमार उम्र 19 वर्ष निवासी अधियारीपाठ को दिनांक 12.11.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया
उक्त कार्यवाही में निरी लखेश केंवट, सउनि, अनिल तिवारी म.प्र.आर. अनिता पाटले एवं आर. विरेन्द्र भैना का सराहनीय योगदान रहा।