मुंगेली पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 1997 में थाना लोरमी के अपराध क्रमांक 13/97 धारा 506 (2) 30 आयुध अधिनियम, दांडिक प्रकरण क्रमांक 881/09 का आरोपी ध्रुव दास वैष्णव पिछले 15 वर्षों से लगातार फरार था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी लोरमी द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसको मुखबिरों की सूचना के आधार पर पकड़कर कर विधिवत न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।
इसी प्रकार थाना सरगांव के वर्ष 2015 के अपराध क्रमांक 14/15 धारा 186, 353, 506, 323, 324, 392, 332 भादवि, दाण्डिक प्रकरण क्रमांक 346/15 का आरोपी राजेश कुमार साहू पिछले 07 वर्षों से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मुंगेली द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। प्रकरण में मुखबिरों की सूचना के आधार पर वारंटी राजेश कुमार साहू को बिलासपुर में दबिश देकर न्यायालय प्रस्तुत किया गया।