Breaking News
पत्थर क्रेशर प्लांट के मैकेनिक से नगदी रकम लूटकर मारपीट कर फरार रहने वाला दूसरा आरोपी सतीश सोरेन हुआ गिरफ्तार।पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक के मसले पर मुख्यमंत्री ने उठाया बड़ा कदम।नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार।रायपुर शहर सरकार का बजट : राजधानीवासियों के लिए क्या है खास।सट्टा बुकी अनिल जयसिंघानी गिरफ्तार,अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने के मामलें में गिरफ्तारी।मनेंद्रगढ़: शर्मनाक! शहरी क्षेत्र में एंबुलेंस जाने के लिए सड़क नहीं, गर्भवती महिला एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची, कलेक्टर बोले।एक एक्टिवा में चार छात्रों का जानलेवा स्टंट, CG के ‘नीबू चाट ले’ सॉन्ग में बनाये रिल्स, स्टंट करने वालों पर चला SSP का हंटर,अब मांग रहे माफी।देश भर मे फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी से 7.52 लाख रुपए की ठगी की है।विधानसभा: PM आवास को लेकर जोरदार हंगामे के बाद विपक्ष ने किया वाक आउट।मुख्यमंत्री की घोषणा- छत्तीसगढ़ में भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का किया जाएगा गठन।

क्राइम न्यूज़ : मोबाईल चोर को लोदाम पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी के कब्जे से चोरी की हुई मोबाईल जप्त।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,

 

जशपुर: करमटोली भलमंडा निवासी प्रार्थिया ने 4 जनवरी 2023 को चौकी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि यह दिनांक 02.1 2023 को बकरी चराने के बाद शाम करीब 04 बजे लगभग अपनी अन्य दो सहेलियों के साथ में रोटी पहुंचाने के लिए अपने दीदी के घर ग्राम भलमंडा जा रही थी, उसी समय भलमंडा चौक के नीचे कच्ची रास्ता में पैदल जाते समय भलमंडा तरफ से एक अज्ञात व्यक्ति मुंह में मास्क लगाकर उनके पास आया और मेरे दोस्त के पास फोन लगाना है कहकर प्रार्थीया से मोबाइल को मांगा और उस मोबाइल को लेकर भाग गया, उसका दोस्त मेन रोड में मोटरसाइकिल में खड़ा था जहां से दोनों भाग गए। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर धारा 379 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 

इस प्रकार चोरी की बढ़ती हुई घटनाओं पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से पुलिस उप महानिरीक्षक तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर के मार्गदर्शन में अज्ञात चोर का मुखबीर सूचना एवं सायबर सेल के सहयोग से पता-तलाश के दौरान साईं टांगर टोली निवासी संदेही आरोपी इम्तियाज अंसारी, उम्र 19 वर्ष को चौकी लाकर पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उक्त दिनांक को अपने एक अन्य साथी के साथ उसी के मोटरसाइकिल में बैठकर घूमने के लिए ग्राम भलमंडा की ओर जाना तथा प्रार्थिया से उक्त ओप्पो कंपनी की मोबाइल को चोरी करना बताया, जिसे पेश करने पर जप्त किया गया। उक्त आरोपी के विरूद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने से आरोपी को 6.फरवरी 2023 को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण का अन्य 01 आरोपी फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।

 

प्रकरण की विवेचना व आरोपी की पता तलाश कर गिरफ्तारी करने में चैकी प्रभारी उप निरीक्षक ललित ललित सिंह नेगी, प्रधान आरक्षक विजय कुमार खुंटे, आरक्षक हरिहर यादव का विशेष योगदान रहा।

Rashifal