राजनंदगांव: पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के द्वारा जिले में चलाये जा रहे नशा उन्मुलन अभियान के अन्तर्गत अति पुलिस अधीक्षक लखन पटले व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय प्रभात पटेल के दिशा-निर्देश में थाना प्रभारी महोदय राम अवतार ध्रुव एवं चौकी प्रभारी चेतन सिंह चन्द्राकर के मार्गदर्शन में 1 जनवरी को प्रातः चिचोला पुलिस स्टॉप द्वारा गरत पेट्रोलिंग दौरान मुखबीर सूचना पर आरोपी दलजीत सिंह उर्फ राजा पिता बलजीत सिंह उम्र 24 साल साकिन बुधवारी पारा वार्ड न0- 14 श्याम डी0जे0 के घर के पास डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ०ग०) को स्कुटी एक्टीवा क० सीजी 08 एयू 2091 में अवैध रूप से शराब परिवहन करते हुये पकड़कर आरोपी द्वारा रखे 02 गुटका के थैला में कुल 144 पौवा देशी प्लेन मदिरा किंमती- 11520/- रू एवं एक्टीवा क० सीजी 08 एयू 2091 किमती- 40000 /- रू० जुमला किमती- 51520/-रू0 को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क0- 01/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को गिरफ्तार जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में प्र0आर0- 122 रोहित पडोटि, आर०- 160 देवीलाल साहू, आरक्षक 913 हेमन्त सुर्यवंशी, आरक्षक- 1343 आशिष मानिकपुरी, आर०- 1277 प्रभाकर मरावी का विशेष योगदान रहा।