Breaking News
धमतरी पुलिस द्वारा किया गया CRPF बाइक रैली का सम्मान,CRPF की स्थापना दिवस में शामिल होने दिल्ली से छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जा रहे महिला बाइकर्स।मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 15 क्विंटल से बढ़ाकर अब 20 क्विंटल की जाएगी।छः दिवसीय युवा रोजगार एवं नशा उन्मूलन शिविर का हुआ समापन,एडवेंचर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को मिलेगी नई दिशा,स्थानीय युवक युवतियों को एडवेंचर के क्षेत्र में कैरियर बनाने का मिलेगा अवसर : पार्थो सारथी दत्ताधर्म संस्कृति : भितघरा में नव निर्मित भव्य शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा, सात दिनों तक होंगे विभिन्न आयोजन,घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव रहंगे मौजूद,,,,Good news : हाइवे पेट्रोलिंग सक्रियता से दे रही आपकी सेवा, हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने फिर बचाई एक व्यक्ति की जान, जशपुर के गिरांग मोड़ में दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्ति को तत्काल पहुँचाया जिला अस्पताल, देखिये वीडियो,,,छत्तीसगढ़ में बढ़ा रहा कोरोना का खतरा, एक ही दिन में मिले 7 नए मरीज।सूरत रवाना हुए राहुल गांधी, मानहानि केस में सूरत कोर्ट सुनाएगा फैसला।संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, इलाके में मचा हड़कंप।छत्तीसगढ़ मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 हुआ पारित: पत्रकार सुरक्षा कानून देश में बनेगा नजीर।सिगरेट और तंबाकू के खिलाफ कार्रवाई शुरू: 15 संस्थानों पर वसूला गया 3620 रुपए जुर्माना।

Crime news : पुलिस पर प्राण घातक हमला करने वाले फरार 4 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा,मामले के 6 आरोपी पहले हो चुके है गिरफ्तार,आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु किया गया था विशेष टीम का गठन।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

प्रकरण में सम्मिलित 06 आरोपियों को दिनांक 04.11.22 को भेजा जा चुका है न्यायिक अभिरक्षा में
आरोपी घटना दिनांक से थे फरार आरोपियों को केशला के पास घेराबंदी कर पकड़ने में मिली सफलता।

आरोपियो की गिरफ्तारी हेतु किया गया है विशेष टीम का गठन।

अनिल सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में किया गया गठन।

घटना में प्रयुक्त लाठी डण्डा एवं मोटरसाइकिल किया गया बरामद
आरोपियो को गिरफ्तार करने में विशेष गठित पुलिस टीम एवं थाना पामगढ़ पुलिस की रही मुख्य भूमिका रही।

जांजगीर चांपा: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 3 नवम्बर को अवैध शराब बिक्री एवं वारंट तामिली के विशेष अभियान के तहत निकोलस खलखो उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जांजगीर चांपा के नेतृत्व में थाना प्रभारी पामगढ ओ पी कुर्रे तथा पुलिस के अन्य अधिकारी कर्मचारी ग्राम सेमरिया, बोरसी, भैसो की ओर सुबह करीबन 08.00 बजे रवाना हुये थे। ग्राम सेमरिया के पास पुलिस टीम पहुंची थी कि मुखबीर से ग्राम सेमरिया के सबरिया डेरा में अवैध शराब बिक्री की सूचना प्राप्त हुई। जिसकी सूचना के आधार पर ममता गोड (सबरिया) के घर दबिस दिया गया जहां उसके कब्जे से एक जरीकेन में भरा अवैध कच्ची महुआ शराब करीब 12 लीटर जप्त कर 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपिया ममता गोड एवं जप्त अवैध महुआ शराब को शास. बुलेरो वाहन में लेकर थाना पामगढ की ओर निकले थे। घटना स्थल से थाना प्रभारी पामगढ उप निरीक्षक ओ पी कुर्रे तथा शेष बल सबरिया डेरा सेमरिया से पामगढ की ओर निकल रहे थे कि नहर के पहले सबरिया डेरा के पास करीब 09.00 बजे लगभग 13-14 लोग सभी एक राय होकर अपने अपने हांथो में लाठी-डण्डा, रॉड लेकर डण्डा लाठी एवं रॉड से थाना प्रभारी उप निरी. ओ पी कुर्रे, सउनि शिव चन्द्रा एवं उपस्थित पुलिस के अन्य स्टाफ के साथ गंदी गंदी गाली गलौच करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये अचानक हमला कर जान से मारने की नियत से गंभीर चोंट पहुंचाये। उप निरीक्षक ओ पी कुर्रे, सउनि शिव चन्द्रा तथा अन्य पुलिस स्टाफ का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पामगढ में प्राथमिक ईलाज कराने के बाद उप निरीक्षक ओ पी कुर्रे, सउनि शिव चन्द्रा को रिफर करने पर अपोलो अस्पताल बिलासपुर ईलाज हेतु ले जाया गया, जहां वे वर्तमान में ईलाजरत है।

घटना की रिपेार्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना पामगढ में अपराध क्र. 431/22 धारा 147, 148, 149, 341, 332, 353, 186,307,427 भादवि एवं 3 लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की पतासाजी/गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। जिसमें उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय निकोलस खलखो एवं उप पुलिस अधीक्षक लीलाशंकर कश्यप भी सम्मिलित थे

घटना में सम्मिलित आरोपीगण 1. मंगली बाई 2. चंपा बाई 3. अनिता उर्फ भुरी बाई 4. शांति बाई 5. राजाराम उर्फ डोकरा उर्फ बुढवा सभी निवासी सेमरिया सबरिया डेरा थाना पामगढ 6. रामलाल (सबरिया) उम्र 29 वर्ष निवासी घटमडवा थाना गिधौरी को दिनांक 04.06.22 को गिरफ्तार किया जा चुका था एवं प्रकरण में सम्मिलित आरोपी चन्दन गोड़, जितेंद्र गोड़, सूरज गोंड एवं सुंदर सबरिया फरार थे जिनकी पतासाजी की जा रही थी
आरोपियों के सम्बंध में जानकारी प्राप्त होने पर फरार आरोपी चन्दन गोड़ उम्र 27 वर्ष, जितेंद्र गोड़ उम्र 22 वर्ष, सूरज गोड़ उम्र 28 वर्ष एवं सुंदर सबरिया उम्र 45 वर्ष सभी निवासी सेमरिया को केशला डेम किनारे सड़क के पास घेराबन्दी कर गिरफ्तार किया गया

फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक विवेक पांडेय, लखेस केंवट, उप निरीक्षक सन्तोष शर्मा, सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, रामप्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक राजेश कोशले, बलवीर सिंह, आरक्षक राजा रात्रे, वीरेंद्र टण्डन, अनुज खरे, अर्जुन यादव एवं महेंद्र राज का सराहनीय योगदान रहा

छः दिवसीय युवा रोजगार एवं नशा उन्मूलन शिविर का हुआ समापन,एडवेंचर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को मिलेगी नई दिशा,स्थानीय युवक युवतियों को एडवेंचर के क्षेत्र में कैरियर बनाने का मिलेगा अवसर : पार्थो सारथी दत्ता

Good news : हाइवे पेट्रोलिंग सक्रियता से दे रही आपकी सेवा, हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने फिर बचाई एक व्यक्ति की जान, जशपुर के गिरांग मोड़ में दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्ति को तत्काल पहुँचाया जिला अस्पताल, देखिये वीडियो,,,

Rashifal