जांजगीर: जिले की नवागढ़ पुलिस ने पत्नी को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार थाना नवागढ़ के मर्ग क्रमांक 61/22 धारा 174 जाफौ. की जांच पर मृतिका हेमबाई सूर्यवंशी उम्र 35 वर्ष निवासी भैंसदा थाना नवागढ़ के परिजनों एवं गवाहों का कथन लिया गया जिनके द्वारा अपने कथनों में बताया गया कि मृतिका का पति दुखहरण सूर्यवंशी उम्र 38 वर्ष निवासी भैंसदा आये दिन शराब पीकर अपनी पत्नि मृतिका हेमबाई सूर्यवंशी को अपने मायके से पैसे लेकर आओ अपने भाई से बंटवारा लो नही तो कहीं मर जाओं कहते हुए गाली गलौज कर मारपीट करता था जिससे प्रताड़ित होकर मृतिका दिनांक 25.10.22 को जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। मर्ग जांच में धारा 306 भादवि का अपराध घटित होना पाये जाने से आरोपी पति के विरूद्ध थाना नवागढ़ में अपराध क्रमांक 367/22 धारा 306 भादवि. को कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी पति दुखहरण सूर्यवंशी उम्र 38 वर्ष निवासी भैंसदा को दिनांक 30 नवम्बर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, सउनि. आत्मा राम कंवर, आर कैलाश यादव एवं विरेन्द्र सूर्यवंशी का सराहनीया योगदान रहा।