द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,
मुंगेली : हत्या के प्रयास के अपचारी विधि से संघर्सरत बालक के विरूद्ध कोतवाली पुलिस ने किया विधिसम्मत कार्यवाही की है, अपचारी ने एयरगन से फायर कर नाबालिग बच्चे को घायल कर दिया था, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना मुंगेली के ग्राम टेमरी में एयर गन से गोली चलाकर अजय साहू को घायल करने की रिपोर्ट पर अपचारी बालक के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 492/22 धारा 307 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था, जिसमे अपचारी बालक की लगातार पता तलाश के दौरान 19 सितम्बर को अपचारी बालक के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही करते हुए विधि अनुसार न्याय बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।