Breaking News
पत्थर क्रेशर प्लांट के मैकेनिक से नगदी रकम लूटकर मारपीट कर फरार रहने वाला दूसरा आरोपी सतीश सोरेन हुआ गिरफ्तार।पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक के मसले पर मुख्यमंत्री ने उठाया बड़ा कदम।नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार।रायपुर शहर सरकार का बजट : राजधानीवासियों के लिए क्या है खास।सट्टा बुकी अनिल जयसिंघानी गिरफ्तार,अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने के मामलें में गिरफ्तारी।मनेंद्रगढ़: शर्मनाक! शहरी क्षेत्र में एंबुलेंस जाने के लिए सड़क नहीं, गर्भवती महिला एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची, कलेक्टर बोले।एक एक्टिवा में चार छात्रों का जानलेवा स्टंट, CG के ‘नीबू चाट ले’ सॉन्ग में बनाये रिल्स, स्टंट करने वालों पर चला SSP का हंटर,अब मांग रहे माफी।देश भर मे फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी से 7.52 लाख रुपए की ठगी की है।विधानसभा: PM आवास को लेकर जोरदार हंगामे के बाद विपक्ष ने किया वाक आउट।मुख्यमंत्री की घोषणा- छत्तीसगढ़ में भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का किया जाएगा गठन।

क्रिकेट के बाद अब सिनेमा में धोनी की एंट्री, इस भूमिका में आएंगे नजर।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,

 

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अब नई भूमिका में नजर आने वाले हैं. धोनी अब फिल्मों (Film) में अपना हाथ आजमाने जा रहे हैं. धोनी ने प्रोड्यूसर (Producer) के तौर पर अपनी पहली तमिल फिल्म (Tamil Film) का एलान कर दिया है. यह मूवी धोनी के प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट (Dhoni Entertainment) के बैनर तले बनेगी।

 

 

इससे पहले ऐसी अफवाहें थीं कि धोनी का पहला प्रोडक्शन वेंचर थलपति विजय के सहयोग से काम करेगा. जो की इसमें कोई सच्चाई नहीं है. धोनी की फिल्म एलजीएम में युवा और फैशन अभिनेता हरीश कल्याण लीड रोल में नजर आएंगे.

 

प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

बता दें कि धोनी प्रोडक्शन ने फिल्म के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ट्वीट कर जानकारी दी हैं. 28 जनवरी को पूजा सेरेमनी के दौरान प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर फिल्म एलजीएम की एक झलक भी फैंस के साथ शेयर की हैं. इस मौके पर एमएस धोनी और उनकी पत्नी साक्षी सिंह धोनी भी मौजूद थीं. पोस्टर एक जंगली सड़क पर एक कारवां के साथ शुरू होता है जिसमें फिल्म के सभी कलाकारों की एक झलक दिखाई देती है. एक सड़क सफर, समुद्र तट और रोमांच वो हैं जिन्हें मोशन पोस्टर में दिखाया गया है.

 

तमिल फिल्म प्यार प्रेमा खादल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हरीश कल्याण एलजीएम मूवी में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म लव टुडे में अपने एक्टिंग से धमाल मचाने वाली अभिनेत्री इवाना अपोजिट रोल में दिखाई देंगी. इन दोनों के अलावा मशहूर अभिनेता नाडिया और योगी बाबू भी नजर आएंगे. जबकि सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी विश्वजीत निभाएंगे. फिल्म के पूजा समारोह की तस्वीरों पर एक नजर.

 

सॉउथ में है धोनी की धूम

बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी साउथ में काफी मशहूर हैं. धोनी साल 2008 से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं. धोनी चार बार अपनी फ्रेंचाइजी को चैंपियन बना चुके हैं. धोनी लोकप्रियता की वजह से थाला कहा जाता है. तमिलनाडु के साथ उनका विशेष संबंध है. अब धोनी ने तमिल सिनेमा में प्रोड्यूसर बनने का कदम उठाया क्योंकि वह तमिल में अपनी पहली फिल्म का निर्माण करके इस स्पेशल रिश्ते को और भी मजबूत करना चाह रहे थे.

Rashifal