Breaking News
धमतरी पुलिस द्वारा किया गया CRPF बाइक रैली का सम्मान,CRPF की स्थापना दिवस में शामिल होने दिल्ली से छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जा रहे महिला बाइकर्स।मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 15 क्विंटल से बढ़ाकर अब 20 क्विंटल की जाएगी।छः दिवसीय युवा रोजगार एवं नशा उन्मूलन शिविर का हुआ समापन,एडवेंचर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को मिलेगी नई दिशा,स्थानीय युवक युवतियों को एडवेंचर के क्षेत्र में कैरियर बनाने का मिलेगा अवसर : पार्थो सारथी दत्ताधर्म संस्कृति : भितघरा में नव निर्मित भव्य शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा, सात दिनों तक होंगे विभिन्न आयोजन,घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव रहंगे मौजूद,,,,Good news : हाइवे पेट्रोलिंग सक्रियता से दे रही आपकी सेवा, हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने फिर बचाई एक व्यक्ति की जान, जशपुर के गिरांग मोड़ में दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्ति को तत्काल पहुँचाया जिला अस्पताल, देखिये वीडियो,,,छत्तीसगढ़ में बढ़ा रहा कोरोना का खतरा, एक ही दिन में मिले 7 नए मरीज।सूरत रवाना हुए राहुल गांधी, मानहानि केस में सूरत कोर्ट सुनाएगा फैसला।संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, इलाके में मचा हड़कंप।छत्तीसगढ़ मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 हुआ पारित: पत्रकार सुरक्षा कानून देश में बनेगा नजीर।सिगरेट और तंबाकू के खिलाफ कार्रवाई शुरू: 15 संस्थानों पर वसूला गया 3620 रुपए जुर्माना।

दिव्यांग तैराकों ने एक बार फिर पूरे छत्तीसगढ़ और इस जिले का नाम किया रोशन,मनवाया अपना लोहा,नेशनल पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता गुवाहाटी (असम) हुई थी आयोजित,

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

पेंड्रा : जिले के दिव्यांग तैराकों ने एक बार फिर पूरे में छत्तीसगढ़ और जिले का नाम रोशन किया है और अपना लोहा मनवाया है। और नेशनल पैरा स्वीमिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता जो गुवाहाटी (असम) में आयोजित हुई । उंसमे शामिल होकर जिले के पैरा स्वीमरो ने 4 गोल्ड मैडल, 3 सिल्वर मैडल,3 ब्रांस मैडल कुल 10 मैडल जीतकर पूरे देश मे छत्तीसगढ़ और जिले का नाम रोशन किया है जिसके बाद आज जब यह दिव्यांग खिलाड़ी मैडल लेकर पेण्ड्रा पहुचे तो स्थानीय लोगो ने इन सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया।

छत्तीसगढ़ का एक ऐसा जिला जहाँ सुरक्षा की कमान बच्चों के हाथों में, पुलिस अधीक्षक की अभिनव पहल, वनांचल क्षेत्र के बालिका वंदना को बनाया पुलिस अधीक्षक, पुलिस की वर्दी से प्रभावित होकर जाहिर की थी पुलिस बनने की इच्छा,,वहीं जिले के थानों में थाना प्रभारी बनकर बच्चो ने सीखा पुलिस की कार्यप्रणाली,,

 

एक बार फिर छत्तीसगढ़ के साथ ही पूरे जीपीएम जिले का नाम रोशन यहां के दिव्यांग पैरा स्वीमिंग के तैराकों ने किया है गुवाहाटी असम में 22 वीं नेशनल पैरा स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें जिले के दिव्यांग खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाते हुए पैरा स्वीमरो ने 4 गोल्ड मैडल, 3 सिल्वर मैडल,3 ब्रांस मैडल कुल 10 मैडल जीतकर पूरे देश मे छत्तीसगढ़ और जिले का नाम रोशन किया है।।रोहित कुमार गोंड ग्राम पनकोटा जूनियर वर्ग में 50 मीटर फ्री स्टाइल में 1 गोल्ड मैडल,, 50 मीटर बैक स्ट्रोक 1 गोल्ड मैडल, 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक मे 1 गोल्ड मेडल कुल 3 गोल्ड मैडल प्राप्त किया, सिनीयर वर्ग में अंजना बाई ग्राम पनकोटा 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक 1 गोल्ड मेडल ,100 मीटर बेस्ट स्ट्रोक 1 ब्राउस मेडल प्राप्त किया। जंतराम पनिका ग्राम सोनबचरवार 50 मीटर बैक स्ट्रोक 1 सिल्वर मेडल ,50 मीटर फ्री स्टाइल 1 ब्राउंस मेडल प्राप्त किया , मोहिनी मरावी ग्राम देवरगाव ने 100 मीटर बैक स्ट्रोक 1 सिल्वर मेडल प्राप्त किया, मालती राठौर ग्राम पंतगवां ने 50 मीटर बेस्ट स्ट्रोक में 1 सिल्वर मेडल ,50 बैक स्ट्रोक में ब्राउंस मेडल प्राप्त किया, सोमेश्वर सिंह धुर्वे ने 50 बटर फलाई ,200 मीटर मिडले ,50 बेस्ट स्ट्रोक में भागा लिया । इस जिले से कुल 6 दिव्यांग 13 ने भाग लिया। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के खिलाड़ियों ने कुल 10 मेडल प्राप्त किया जिसमे 4 गोल्ड मेडल ,3 सिल्वर मेडल 3 ब्राउंस मेडल प्राप्त किया ।जिले 10 पदक प्राप्त कर के पैरा तैराकों ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले को गौरवान्वित किया। खिलाड़ियों के वापस आने पर रेलवे स्टेशन पेंड्रारोड में गर्मजोशी के साथ भव्य, ढोल ताशा से स्वागत किया गया, और मिठाई बांटी गई।।।।

छः दिवसीय युवा रोजगार एवं नशा उन्मूलन शिविर का हुआ समापन,एडवेंचर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को मिलेगी नई दिशा,स्थानीय युवक युवतियों को एडवेंचर के क्षेत्र में कैरियर बनाने का मिलेगा अवसर : पार्थो सारथी दत्ता

Good news : हाइवे पेट्रोलिंग सक्रियता से दे रही आपकी सेवा, हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने फिर बचाई एक व्यक्ति की जान, जशपुर के गिरांग मोड़ में दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्ति को तत्काल पहुँचाया जिला अस्पताल, देखिये वीडियो,,,

Rashifal