Breaking News
Big Breaking : विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी, पति पत्नी सहित दो बच्चे शामिल, आत्महत्या का कारण अज्ञात,,,,पुलिस घटना स्थल पर,,,,,,राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

प्रदेश प्रभारी शैलजा के पत्रकारों की आवाज दबाने पर पूर्व भाजपा मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का पलटवार।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

रायपुर:भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भाजपा कार्यालय में पत्रकारवार्ता की तथा ईडी और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के पत्रकारों की आवाज दबाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए बहुत बड़ा बयान दिया है।

डॉ रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ में हुए चर्चित ईडी, सीडी कांड पर कहा कि छ:ग में पहले बाहर से कोई नेता आता था तब यहाँ विकास और योजनाओं की बात होती थी, आज भूपेश के राज में यह हालत है कि राष्ट्रीय स्तर की मीडिया और नेताओं के बीच छ:ग का नाम सिर्फ “ED और CD” के लिए याद रखा जाता है।

 

 

 

पत्रकारवार्ता में डॉ रमन सिंह ने कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के बयान पर जिसमे उनके द्वारा वक्तव्य दिया गया था कि पत्रकारों की आवाज दबाने की बात कही उसपर डॉ रमन सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि किस तरह कांग्रेस के शासन में पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार किया गया था। डॉ रमन सिंह ने आगे कहा कि मैं कहना चाहूंगा कि कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा अभी छत्तीसगढ़ में नई नई आई हैं पहले उन्हें छत्तीसगढ़ की हालत और स्थिति का जायजा ले लेना चाहिए किस प्रकार पत्रकार नीलेश शर्मा, सुनील नामदेव तथा कमल शुक्ला का घर तोड़ा गया था और फर्जी मामलों पर जेल में डाला गया था।

 

गुढियारी की घटना का किया जिक्र:

 

डॉ रमन सिंह ने राजधानी रायपुर में हाल ही में हुए गुढियारी क्षेत्र की घटना को भी याद दिलाते हुए कहा कि किस प्रकार एक बेटी के ऊपर जानलेवा हमला हुआ,उसके बाल पकड़कर बीच सड़क पर घसीटा गया इस मामले पर थोड़ी भी संवेदना उनके द्वारा नही जताई गई यह बड़े ही दुख की बात है।

कोल लेव्ही, मनी लांड्रिंग के मामले पर डॉ रमन ने कहा कि 4 सालों तक कोयले की दलाली खाओगे तो ईडी नहीं आएगी तो क्या “भारत रत्न” के लिए आमंत्रण आएगा, जहां तक उनके अधिवेशन के बीच ईडी के कार्यवाही की बात है तो ईडी संवैधानिक एजेंसी है और अपना काम कर रही है।

 

डॉ रमन ने आगे कहा कि जिन अधिकारीयों के विरुद्ध नान के मामले में केस दर्ज हैं उन अधिकारीयों की सेवा समाप्ति के बाद भी विभाग में महत्वपूर्ण पद से क्यों नवाजा गया,पहले इसका जवाब दें।

Rashifal