Breaking News
पत्थर क्रेशर प्लांट के मैकेनिक से नगदी रकम लूटकर मारपीट कर फरार रहने वाला दूसरा आरोपी सतीश सोरेन हुआ गिरफ्तार।पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक के मसले पर मुख्यमंत्री ने उठाया बड़ा कदम।नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार।रायपुर शहर सरकार का बजट : राजधानीवासियों के लिए क्या है खास।सट्टा बुकी अनिल जयसिंघानी गिरफ्तार,अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने के मामलें में गिरफ्तारी।मनेंद्रगढ़: शर्मनाक! शहरी क्षेत्र में एंबुलेंस जाने के लिए सड़क नहीं, गर्भवती महिला एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची, कलेक्टर बोले।एक एक्टिवा में चार छात्रों का जानलेवा स्टंट, CG के ‘नीबू चाट ले’ सॉन्ग में बनाये रिल्स, स्टंट करने वालों पर चला SSP का हंटर,अब मांग रहे माफी।देश भर मे फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी से 7.52 लाख रुपए की ठगी की है।विधानसभा: PM आवास को लेकर जोरदार हंगामे के बाद विपक्ष ने किया वाक आउट।मुख्यमंत्री की घोषणा- छत्तीसगढ़ में भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का किया जाएगा गठन।

अच्छी खबर : पुलिस का विशेष अभियान,जिले के विभिन्न स्कूलों,कॉलेजो,सार्वजनिक स्थानों में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए अभिव्यक्ति ऐप का कर रही प्रचार-प्रसार,जाने आप भी इस तरह कर सकते है इस्तेमाल,

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,

 

◼️ जिला पुलिस बल मुंगेली द्वारा किया जा रहा है ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ का प्रचार-प्रसार

◼️ थाना/चौकी द्वारा विभिन्न स्कूलों/कॉलेजों, अस्पतालों, मितानिन सेंटर, सार्वजनिक स्थानों में दी गई महिलाओं/बालिकाओं की सुरक्षा से संबंधित ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ की जानकारी

◼️ अभिव्यक्ति ऐप के माध्यम से महिला एवम बालिकाएं बिना थाना गए अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं ,एवम शिकायत के निराकरण की स्थिति ऑनलाइन देख सकते है।


जशपुर छत्तीसगढ़ राज्य की महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिये छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा अभिव्यक्ति ऐप लांच किया गया है। इस ऐप के माध्यम से राज्य की महिलाओ/बालिकाओं को तत्काल पुलिस सहायता मिलेगी। इस ऐप के माध्यम से बिना थाना गए , कहीं से भी अपनी शिकायत दर्ज कराई जा सकती है, एवम शिकायतों के निराकरण की स्थिति को भी ऑनलाइन देखा जा सकता है।
जिला पुलिस बल मुंगेली द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा के लिये बनाये गये ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ का प्रचार प्रसार कर, डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन हेतु महिला एवम बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है, एवं एप के उपयोग के संबंध में जानकारी दी जा रही है। इसी क्रम में थाना मुंगेली द्वारा साइंस कॉलेज, एसएनजी कॉलेज, लाइफ लाइन हॉस्पिटल, मानसी होंडा, गोल बाजार, थाना जरहागांव द्वारा प्राथमिक शाला छतौना एवं प्राथमिक शाला जरहागांव, थाना सरगांव द्वारा रवि शंकर कॉलेज, शासकीय कन्या हाई स्कूल, ओम कंप्यूटर्स सरगांव एवं मदकू मेला, थाना लोरमी द्वारा सिद्धिविनायक महाविद्यालय लोरमी एवं महिला मितानिन सेंटर लोरमी, थाना पथरिया द्वारा पूर्व माध्यमिक शाला धरदेई, पूर्व माध्यमिक शाला रोहराकला, मॉडर्न स्कूल पथरिया, आईटीआई पथरिया, मितानिन सेंटर पथरिया, थाना चिल्फी द्वारा नेहा पब्लिक स्कूल छीतापार, चौकी खुड़िया द्वारा हाई स्कूल खुड़िया एवं अखरार मेला, चौकी साकेत द्वारा हायर सेकेंडरी स्कूल कुकुसदा में जाकर ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ के संबंध में जानकारी दी गई, एवं रजिस्ट्रेशन करवाया गया।
अभिव्यक्ति ऐप के संचालन हेतु यूजर को सर्वप्रथम अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर में जाकर अभिव्यक्ति ऐप को इंस्टाल कराना होगा, उसके पश्चात् रजिस्ट्रेशन हेतु ऐप में साईन करते हुये अपना मोबाईल नंबर डालना है, ओ0टी0पी0 आयेगा उसे ऐप में डालना है और व्हेरीफाई ओ0टी0पी0 बटन को दबाना है, जिससे रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

अपील – जिला पुलिस मुंगेली अपील करती है कि ‘‘अभिव्यक्ति एप’’ को अधिक से अधिक प्रचारित करें एवं अभिव्यक्ति ऐप का रजिस्ट्रेशन करे।

Rashifal