Breaking News
Big Breaking : विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी, पति पत्नी सहित दो बच्चे शामिल, आत्महत्या का कारण अज्ञात,,,,पुलिस घटना स्थल पर,,,,,,राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

Good news : प्रदेश की इस जिले की पुलिस द्वारा उड़ान ‘सामर्थ्य का, हौसले’ का अभियान के तहत चलाया रही विशेष जागरूकता अभियान,स्कूलों, बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, पर महिलाओं बालिकाओं को अभिव्यक्ति एप सहित महिला संबंधी अपराधों के प्रति कर रही जागरूक,

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

◾ जिला पुलिस मुंगेली द्वारा उड़ान ‘सामर्थ्य का , हौसले’ का अभियान के तहत चलाया गया जागरूकता अभियान।

◾थाना चौकी क्षेत्रांतर्गत स्कूलों, साप्ताहिक बाजारों, सार्वजनिक स्थानों, महिला स्वसहायता समूहों के बीच जाकर उड़ान रथ एवं बैनर-पोस्टर के माध्यम से किया गया प्रचार-प्रसार।

◾ अभिव्यक्ति एप के संबंध में जानकारी देकर कराया गया ऐप डाउनलोड तथा रजिस्ट्रेशन, साथ ही गुड-टच, बैड-टच, साईबर एवं महिला संबंधी अपराधों की दी गई जानकारी एवं बच्चों की सुरक्षा हेतु हेल्पलाईन नंबर 1800-123-6010, साईबर हेल्पलाईन नंबर 1930 का किया प्रचार-प्रसार।

जिला पुलिस मुंगेली द्वारा बाल सुरक्षा एवं विकास तथा अभिव्यक्ति के विभिन्न आयामों को शामिल कर *उड़ान, ‘‘सामर्थ्य का हौसले का’’* अभियान की शुरूआत की गई है। *उड़ान अभियान* के अंतर्गत अभिव्यक्ति एप, हमर-बेटी. हमर-मान, टोल फ्री नम्बर, गुड-टच. बैड-टच बालक-बालिका अपराध संबंधी जानकारी एवं कानूनी अधिकार सोशल अवेयरनेस, यातायात जागरूकता, थानों का भ्रमण, पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी, आत्मरक्षा के गुर, गुम बालक-बालिका की दस्तयाबी, ग्रामों में चलित थाना आदि के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में थाना जरहागांव पुलिस द्वारा ग्राम पदमपुर, कुंआगांव, सेमरचुआ एवं ग्राम अमोरा में जाकर उड़ान अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें अभिव्यक्ति एप के संबंध में जानकारी देकर अभिव्यक्ति एप डाउनलोड एवं रजिस्ट्रेशन कराया गया, साथ ही बच्चों की सुरक्षा हेतु हेल्पलाईन नम्बर 1800-123-6010 का भी प्रचार प्रसार किया गया। इसी प्रकार थाना पथरिया द्वारा ग्राम पड़ियाईन तथा ग्राम लौदा के साप्ताहिक बाजार में, थाना मुंगेली द्वारा मुंगेली शहर में, थाना चिल्फी द्वारा ग्राम दाऊकापा में, थाना फास्टरपुर द्वारा ग्राम फास्टरपुर, तालम एवं गोरखपुर में, थाना लालपुर द्वारा ग्राम चंदली में, थाना सरगांव द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर सरगांव एवं बस स्टैण्ड सरगावं में, चौकी साकेत द्वारा ग्राम साकेत तथा चौकी खुड़िया द्वारा ग्राम खुड़िया में जाकर *उड़ान अभियान* के तहत अभिव्यक्ति एप, गुड-टच, बैड-टच, यातायात, साईबर एवं महिला संबंधी अपराधों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।

Rashifal