Breaking News
पत्थर क्रेशर प्लांट के मैकेनिक से नगदी रकम लूटकर मारपीट कर फरार रहने वाला दूसरा आरोपी सतीश सोरेन हुआ गिरफ्तार।पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक के मसले पर मुख्यमंत्री ने उठाया बड़ा कदम।नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार।रायपुर शहर सरकार का बजट : राजधानीवासियों के लिए क्या है खास।सट्टा बुकी अनिल जयसिंघानी गिरफ्तार,अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने के मामलें में गिरफ्तारी।मनेंद्रगढ़: शर्मनाक! शहरी क्षेत्र में एंबुलेंस जाने के लिए सड़क नहीं, गर्भवती महिला एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची, कलेक्टर बोले।एक एक्टिवा में चार छात्रों का जानलेवा स्टंट, CG के ‘नीबू चाट ले’ सॉन्ग में बनाये रिल्स, स्टंट करने वालों पर चला SSP का हंटर,अब मांग रहे माफी।देश भर मे फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी से 7.52 लाख रुपए की ठगी की है।विधानसभा: PM आवास को लेकर जोरदार हंगामे के बाद विपक्ष ने किया वाक आउट।मुख्यमंत्री की घोषणा- छत्तीसगढ़ में भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का किया जाएगा गठन।

Good news : घर से निकलकर भटक रहे 11 वर्षीय बालक को हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस ने सकुशल बरामद कर उसके परिजनों को सौंपा।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,

जिला पुलिस जशपुर की हाईवे पेट्रोलिंग टीम द्वारा चारपहिया वाहन से 24×7 दिन ग्राम खटंगा से ग्राम झरगांव तक नेशनल हाईवे-43 में पेट्रोलिंग किया जाता है। उक्त वाहन में प्राथमिक उपचार के साथ घायलों को तत्काल ईलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध है। पेट्रोलिंग के दौरान टीम को दिनांक 26.जनवरी.2023 के रात्रि 08ः30 बजे सरनाटोली जशपुर निवासी मानसिक रूप से दिव्यांग 11 वर्षीय बालक अकेले गम्हरिया स्थित लकड़ा गैरेज के पास रोते हुये मिला, जिसे सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के पास पहुंचाया गया।

उक्त कार्यवाही में हाईवे पेट्रोलिंग प्रभारी स.उ.नि. बरन साय पैंकरा, आर. 690 दिलीप पटेल का सराहनीय योगदान रहा।

Rashifal