Breaking News
Big Breaking : विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी, पति पत्नी सहित दो बच्चे शामिल, आत्महत्या का कारण अज्ञात,,,,पुलिस घटना स्थल पर,,,,,,राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

नक्सल हमले में शहीद हुये शहीद प्रधान आरक्षक राजेश कुमार सिंह, शहीद आरक्षक ललित कुमार को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

 

राजनांदगांव: जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र थाना बोरतलाव में शहीद प्रधान आरक्षक 292 राजेश कुमार सिंह, पिता स्व0 श्री श्रीहर प्रसाद सिंह, उम्र 61 वर्ष, निवासी ग्राम डोंगरगढ़, थाना डोंगरगढ़ जिला राजनांदगांव (छ.ग.) वर्तमान पदस्थापना – थाना बोरतलाव, शहीद आरक्षक 532 ललित कुमार पिता स्व0 श्री बुधराम उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम बड़े तुमनार (बाजारपारा), पोस्ट छोटे तुमनार, थाना गीदम जिला दन्तेवाड़ा (छ.ग.) एफ कम्पनी कैम्प मौहाढ़ार, थाना गातापार, जिला खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई 21वीं बटा0(भा/र) छसबल करकाभाट जिला बालोद, हाल- थाना बोरतलाव में पदस्थ थे। आज दिनांक 20.02.2023 को थाना बोरतलाव क्षेत्रन्तर्गत दोनों जवान महाराष्ट्र बॉर्डर चेक पोस्ट की ओर रवाना हुए थे तभी ग्राम चांद-सूरज जंगल के पास आज सुबह करिबन 8ः30 बजे हथियारबंद नक्सलियों द्वारा छुपकर कायराना हरकत करते हुये अचानक दोनों जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिससे फायरिंग में दोनों जवान शहीद हो गये और नक्सलियों द्वारा मोटरसायकल को भी आग के हवाले किया गया। सूचना मिलते ही अतिरिक्त बल को मौके के लिए रवाना कर सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। रक्षित केंद्र राजनंदगाँव में आज दिनांक 20.02.2023 को शहीदों को सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रक्षित केन्द्र राजनांदगांव में आईजीपी डॉ. आनंद छाबड़ा, डीआईजी आईटीबीपी ओपी यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती पद्मश्री तवर, पीटीएस एसपी गजेन्द्र सिंह, टूआईसी आईटीबीपी जावेद अली, नगर पुलिस अधीक्षक अमित पटेल, एसडीओपी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल, डीएसपी ऑप्स अजीत ओग्रे, डीएसपी नेहा वर्मा रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र गुप्ता एवं जिले के पुलिस अधिकारी कर्मचारीगण तथा महापौर श्रीमती हेमा देशमुख व शहर के गणमान्य नागरिकगण, तथा जिला बल एवं आई.टी.बी.पी. के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा शहीद प्रधान आरक्षक राजेश कुमार सिंह, शहीद आरक्षक ललित कुमार को श्रद्ध सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई ।

Rashifal