Breaking News
राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

यहां स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील वीडियो दिखाने वाले 3 शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

 

महासमुंद: जिले से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां स्कूल में छात्राओं से छेड़छाड़ और अश्लील वीडियो दिखाने वाले 3 शिक्षकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला कोमाखान थाना क्षेत्र का है।

 

मिली जानकारी के अनुसार, शासकीय प्राथमिक शाला और माध्यमिक शाला छुइडबरी में आसकरण साहू, महेंद्र बघेल, प्रमोद चंद्राकर ये शिक्षक पदस्थ है। इन शिक्षकों पर आरोप है कि, ये स्कूल में छात्राओं को अश्लील वीडियो दिखाते है और गलत तरीके से छूते है। वहीं गंदी हरकतें भी करते है। स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं ने इन सभी बातों को अपने परिजनों को बताया।

 

इन बातों को सुनकर पालक दंग रह गए और गुस्से से लाल हो गए। पालकों ने तीनों शिक्षकों की शिकायत पुलिस थाने में की। शिक्षकों पर आरोप लगाया कि तीनों शिक्षक स्कूल में अश्लील वीडियो दिखाते हैं और बैड टच कर अश्लील बाते भी करते है। परिजनों ने तीनों शिक्षकों पर एफआईआर दर्ज कराई

 

इस मामले में पुलिस ने तीनों शिक्षकों के खिलाफ 354, 294, 34 भादवी, 67 आईटी एक्ट, पाक्सो एक्ट धारा 8,10 के तहत अपराध दर्ज किया। इसके बाद तत्काल तीनों शिक्षक आसकरण साहू, महेंद्र बघेल, प्रमोद चंद्राकर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में अनुसूचित जनजाति अधिनियम 1989 की धारा 3 (2) (वी ए) के तहत भी मामला दर्ज किया है।

Rashifal