Breaking News
पत्थर क्रेशर प्लांट के मैकेनिक से नगदी रकम लूटकर मारपीट कर फरार रहने वाला दूसरा आरोपी सतीश सोरेन हुआ गिरफ्तार।पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक के मसले पर मुख्यमंत्री ने उठाया बड़ा कदम।नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार।रायपुर शहर सरकार का बजट : राजधानीवासियों के लिए क्या है खास।सट्टा बुकी अनिल जयसिंघानी गिरफ्तार,अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने के मामलें में गिरफ्तारी।मनेंद्रगढ़: शर्मनाक! शहरी क्षेत्र में एंबुलेंस जाने के लिए सड़क नहीं, गर्भवती महिला एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची, कलेक्टर बोले।एक एक्टिवा में चार छात्रों का जानलेवा स्टंट, CG के ‘नीबू चाट ले’ सॉन्ग में बनाये रिल्स, स्टंट करने वालों पर चला SSP का हंटर,अब मांग रहे माफी।देश भर मे फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी से 7.52 लाख रुपए की ठगी की है।विधानसभा: PM आवास को लेकर जोरदार हंगामे के बाद विपक्ष ने किया वाक आउट।मुख्यमंत्री की घोषणा- छत्तीसगढ़ में भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का किया जाएगा गठन।

रौनियार महिला शक्ति के द्वारा होली मिलन उत्सव का हुआ आयोजन,महिलाओं के बीच कई कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,

 

जशपुर: रौनियार महिला शक्ति के द्वारा होली मिलन उत्सव एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।दो गेम भी हुए जिनमें विनर को प्राइज दिया गया ।दोनों ही गेम होली से संबंधित थे। महिलाओं ने नृत्य और गीत का भी आनंद उठाया। जूली गुप्ता और रेनू गुप्ता अभिलाषा गुप्ता के द्वारा नारी सशक्तिकरण पर कविता प्रस्तुत की गई एवं चंद्रसेना गुप्ता , सीमा गुप्ता के द्वारा समाज की महिलाओं को संबोधित भी किया गया।*रौनियार महिला शक्ति जशपुर के द्वारा हर त्यौहार का सेलिब्रेशन बहुत अच्छे से किया जाता है हर माह रौनियार समाज की महिलाओं के द्वारा बैठक की जाती है जिसमें मनोरंजक गेम रखे जाते हैं इस बार होली और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बैठक रखी गई जिसमें अभिलाषा गुप्ता जी के द्वारा मंच संचालन किया गया ।गेम करवाने का जिम्मा नीलम गुप्ता और संगीता गुप्ता को दिया गया ।स्वल्पाहार की व्यवस्था की जिम्मेदारी बबीता गुप्ता, रजनी गुप्ता एवं रेखा गुप्ता को दी गई को दी गई थी। 1 मिनट गेम में श्रीमती चंद्रसेना गुप्ता प्रथम स्थान पर ,मुक्ता गुप्ता द्वितीय स्थान पर एवं रेनू गुप्ता तृतीय स्थान पर रही ।इसी तरह सामूहिक खेल में नीलम गुप्ता प्रथम स्थान पर ,संगीता गुप्ता द्वितीय स्थान पर एवं वीना गुप्ता तृतीय स्थान पर रही।

रौनियार महिला शक्ति की अध्यक्ष सीमा गुप्ता के अनुसार इस तरह के कार्यक्रम से महिलाओं में नई ऊर्जा का संचार होता है एवं समाज की एकता में भी बढ़ोतरी होती हैउन्होंने कहा कि महिलाओं को स्वयं सशक्त होना होगा। दूसरा कोई आपको सशक्त करने नहीं आएगा, इसके लिए अच्छी किताबें पढ़नी चाहिए और जिस कार्य में रुचि है वह करना चाहिए इससे प्रतिभा का विकास होगा। उनके द्वारा बताया गया कि बीच में कोरोना के कारण बैठक हर माह नहीं हो पा रही थी पर अब इस माह से प्रत्येक माह मासिक बैठक की जाएगी एवं इसके द्वारा कई तरह के समाज सेवा के कार्य भी किए जाएंगे। चंद्रसेना गुप्ता जी के द्वारा समय प्रबंधन के बारे में बताया गया।

Rashifal