मुंगेली जिले के पुलिस अधीक्षक चंद्र मोहन सिंह की अभिनव पहल से बाल सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिले के वनांचल क्षेत्र की रहने वाली कक्षा आठवीं की छात्रा वंदना मरावी को 1 दिन का मुंगेली पुलिस अधीक्षक बनाया गया था, इसके साथ ही जिले के विभिन्न थानों में भी बालिकाओं को प्रभारी की कमान दी गई थी, मुंगेली पुलिस द्वारा किए गए बाल सुरक्षा सप्ताह के आयोजन की छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सराहना करते हुए पोस्ट भी टि्वटर पर शेयर किया है इसके साथ ही यूनिसेफ ने भी मुंगेली पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह कि इस अभिनव पहल की सराहना की है,
Vandana's day out as Superintendent of Police @Mungelisp.
Vandana's takeover will inspire many girls to take up policing to protect children and women from violence and abuse.
Chandra Mohan, IPS has championed the cause of child rights.#WorldChildrensDay pic.twitter.com/1n0RtEb2Hn
— UNICEF India (@UNICEFIndia) November 20, 2022
आपको बता दें जिले में “बाल सुरक्षा सप्ताह” के छठवें दिन पुलिस अधीक्षक मुंगेली चंद्रमोहन सिंह की अभिनव पहल से मुंगेली में पुलिस अधीक्षक से लेकर थाना प्रभारी तक की कमान, बच्चों के हाथ में दी गई थी, जिसमे सूदूर वनांचल क्षेत्र झिरिया की बालिका कु. वंदना मरावी को मुंगेली जिले का एक दिन का पुलिस अधीक्षक बनाया गया था,
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सरगढ़ी की 8 वी कक्षा की छात्रा है वंदना मरावी ने पुलिस की वर्दी से प्रभावित होकर पुलिस बनने की इच्छा जाहिर की थी, वहीं पुलिस अधीक्षक बनने के बाद कु. वंदना मरावी ने किया पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण कर अधिनस्थ अधिकारी कर्मचारियों से मुलाकात, एवं शहर में यातायात व्यवस्था का भी जायजा लिया था, इसके साथ ही जिले के सभी थानों में थाना प्रभारी भी बच्चो को बना कर पुलिस की कार्यप्रणाली भी बताई गई थी।