द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,
बिलासपुर:बिलासपुर रायपुर हाईवे पर भोजपुरी टोल प्लाजा के पास खड़ी ट्रक से बस जा भिड़ी घटना तकरीबन रात्रि 3:30 बजे की है। हादसे में घायल यात्रियों को सरगांव , बिल्हा और गंभीर रूप से घायलों को सिम्स में भर्ती कराया गया है।
घटना हिर्री थाना क्षेत्र के भोजपुरी टोल प्लाजा के पास की है, जिसमे में लगभग 40 से 50 यात्री मौजूद थे,घटना की सूचना मिलते ही हिर्री पुलिस की टीम मौके पर पहुँची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। इस हादसे में बस के चालक, परिचालक सहित लगभग 22 लोग घायल बताए जा रहे हैं।बिल्हा अस्पताल में भर्ती संगीता सिंह, पुष्पा लकड़ा, आस्था सिंह, जस्टिन लकड़ा,और गौरीशंकर भर्ती कराया गया था हालात को देखकर डॉक्टरों ने इन्हें भी सिम्स अस्पताल रवाना कर दिया है।