Breaking News
पत्थर क्रेशर प्लांट के मैकेनिक से नगदी रकम लूटकर मारपीट कर फरार रहने वाला दूसरा आरोपी सतीश सोरेन हुआ गिरफ्तार।पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक के मसले पर मुख्यमंत्री ने उठाया बड़ा कदम।नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार।रायपुर शहर सरकार का बजट : राजधानीवासियों के लिए क्या है खास।सट्टा बुकी अनिल जयसिंघानी गिरफ्तार,अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने के मामलें में गिरफ्तारी।मनेंद्रगढ़: शर्मनाक! शहरी क्षेत्र में एंबुलेंस जाने के लिए सड़क नहीं, गर्भवती महिला एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची, कलेक्टर बोले।एक एक्टिवा में चार छात्रों का जानलेवा स्टंट, CG के ‘नीबू चाट ले’ सॉन्ग में बनाये रिल्स, स्टंट करने वालों पर चला SSP का हंटर,अब मांग रहे माफी।देश भर मे फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी से 7.52 लाख रुपए की ठगी की है।विधानसभा: PM आवास को लेकर जोरदार हंगामे के बाद विपक्ष ने किया वाक आउट।मुख्यमंत्री की घोषणा- छत्तीसगढ़ में भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का किया जाएगा गठन।

छत्तीसगढ के गरियाबंद में पति ने की पत्नी की हत्या शराब की लिए पैसे मांगने पर हुआ विवाद 24 घंटे में ही पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,

 

रायपुर: छत्तीसगढ की पुलिस ने 24 घंटे के अंदर केशोडार अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली। शराब के लिए पैसे मांगने की बात को लेकर विवाद के चलते पति ने गमछा से नाक, मुंह दबाकर पत्नी की हत्या की हत्या कर दी । सिटी कोतवाली गरियाबंद एवं एफएसएल यूनिट रायपुर व स्पेशल टीम के सदस्यों ने मिलकर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से घटना में प्रयुक्त गमछा भी जब्त किया गया।

 

= मामला थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद का है 15 मार्च को परसन कमार के सूने मकान से तेज दुर्गंध आने पर ग्रामीणो को बताया जाकर देखने पर एक अज्ञात महिला का शव सड़े-गले हालत में मिली इसकी सूचना थाना सिटी कोतवाली गरियबांद को दी गई, जिस पर मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला गरियाबंद के उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में सिटी कोतवाली गरियाबंद और स्पेशल टीम घटना स्थल पहुंची घटना स्थल संदिग्ध प्रतीत होने के कारण एफएसएल यूनिट रायपुर को कोतवाली पुलिस के साथ विशेष टीम बना कर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण व शव का निरीक्षण कर पंचनामा कार्यवाही की गई।

 

= आसपास के ग्रामीणों ने मृतिका की पहचान परसन सोरी की पत्नी सोनकुमारी कमार के रूप में की, जिसके बाद शव का पीएम जिला अस्पताल गरियाबंद में कराया गया फॉरेंसिक एक्पर्ट के अभिमत एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर मृतिका सोनकुमारी की मृत्यु नाक व मुंह को दबाकर हत्या करना पाया गया, जिसके आधार पर कोतवाली गरियाबंद में मामला दर्ज किया गया।

 

= विशेष टीम ने आसपास के लोगों और मृतिका के पति परसन सोरी से पूछताछ की इस दौरान परसन सोरी गोल-मोल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने लगा और बार-बार अपने बयान बदलने के करण शक और गहरा होता गया परसन सोरी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया. उसने बताया की रात्रि में सोनकुमारी कमार के साथ शराब पीने के लिए पैसे मांगने की बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद के चलते पास में रखे गमछा से पत्नी सोन कुमारी का नाक मुंह को जोर से दबाकर हत्या की और शव को वहीं छोड़कर भाग गया।

Rashifal