Breaking News
राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

इंद्रावती भवन अब ED के कब्जे में, अधिकारियों में हड़कंप, खंगाले जा रहे सैकड़ों फाइल्स।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

 

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 3 दिनों से ईडी की कार्रवाई लगातार चल रही है। बीते दिनों जहां कांग्रेस के बड़े नेताओं के घर ईडी ने दबिश दी तो वही अब शासन के कई विभागों में आज ईडी ने छापा मारा है। कुछ देर पहले खबर आई थी कि सीआरपीएफ के बहुत से जवानों के साथ ED की टीम नवा रायपुर स्थित श्रम विभाग पहुंची। इसके बाद अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच हड़कंप मच गया।

 

इन विभागों में ED की दबिश

मिली जानकारी के अनुसार इन्द्रावती भवन स्थित श्रम विभाग, पर्यावरण मंडल, जल संसाधन विभाग और GST भवन में ईडी की कई टीमों ने दबिश दी है।

 

क्या है अपडेट ?

बताया जा रहा है कि, ईडी की टीम ने श्रम विभाग कार्यालय में उस समय दबिश दी जिस वक्त वहां बैठक आयोजित की गई थी। अभी अधिकारियों और कर्मचारियों को ईडी के अफसरों ने वहां रोक लिया और किसी को आने-जाने नहीं दिया गया। ताजा जानकारी के अनुसार ED की टीम श्रम विभाग में एक बड़े पैमाने पर दस्तावेजों को इकट्ठा कर अपने साथ ले गई है।

 

वहीं कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया है. साथ ही सूत्रों की माने तो बाकी विभागों में भी इसी तरीके से ईडी की कार्रवाई जारी है. एक खबर और निकल कर सामने आ रही है कि विभाग के कई सेक्शन सील कर दिए गए हैं। कई कर्मचारियों से पूछताछ भी जारी है।

Rashifal