Breaking News
Big Breaking : विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी, पति पत्नी सहित दो बच्चे शामिल, आत्महत्या का कारण अज्ञात,,,,पुलिस घटना स्थल पर,,,,,,राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

जांजगीर पुलिस कप्तान के बम्हनीडीह थाने का किया गया आकस्मिक निरीक्षण,कार्य में लापरवाही बरतने पर थाना प्रभारी एवं सउनि को किया गया दण्डित लंबित अपराधों एवं चालानों का शीघ्र निराकरण करने के दिये सख्त निर्देश, 

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

 

जांजगीर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने बुधवार को जिले  थाना बम्हनीडीह का आकस्मिक निरीक्षण कर लंबित अपराध चालानों की समीक्षा की गई साथ ही थाना परिसर का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये, थाना परिसर में धारा 41(1-4) जाफौ, दुर्घटना एवं चोरी के प्रकरणों में जप्तशुदा मशरूका का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाने में लंबित अपराध एवं चालान का अवलोकन किया गया। थाने में 35 अपराध एवं 14 चालान लंबित होना पाया गया। थाने में एक निरीक्षक, दो सउनि एवं 04 प्र.आर. की पदस्थापना होने के बाद भी निराकरण की स्थिति अत्यंत खराब है। थाना प्रभारी एवं समस्त विवेचकों को 15 दिवस के अंदर लंबित अपराध एवं चालानों का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना के अपराध क्रमांक 73/22 धारा 457,380 भादवि का अवलोकन किया गया जिसमें कायमी होने के एक माह उपरांत भी सूझ रिपोर्ट प्राप्त नहीं की गई है साथ ही संदेहियों से भी पूछताछ नहीं की गई है तथा व्हीसीएनबी से पुराने चोरों की भी तलाश नहीं की गई है। किसी भी संदेही का कथन नहीं लिया गया है। विवेचना में गंभीर लापरवाही बरतने के फलस्वरूप सउनि नरेन्द्र शुक्ला को 200 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। . इसी प्रकार थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीता नाग द्वारा जरायम रजिस्टर जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों में गोश्वारा पूर्ण नहीं कर लापरवाही बरतने पर निंदा की सजा से दण्डित किया गया है।
महिला संबंधी अपराधों मे तथा सायबर संबंधी अपराधों में जागरूकता लाने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

Rashifal