जशपुर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक से प्र.आर. के पद पर पदोन्नति होने पर एम. ओमप्रकाश को फित्ती लगाकर प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत, किया है, पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर द्वारा आरक्षक (आर्म्स) से प्रधान आरक्षक आरक्षक (आर्म्स) के पद पर पदोन्नति हेतु योग्यता सूची वर्ष 2022 जारी की गई है। उक्त योग्यता सूची में सम्मिलित आरक्षक(आर्म्स) क्र. 639 एम. ओमप्रकाश एसटीएफ बघेरा दुर्ग को जिला जशपुर स्थानांतरण कर कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से प्रधान आरक्षक(आर्म्स) के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। उक्त कर्मचारी को जिला जशपुर में आमद देने उपरांत पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी. रविशंकर एवं एसडीओपी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार द्वारा फित्ती लगाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुये पदोन्नति प्रदान किया गया, इस दौरान रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन एवं अन्य कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे।