Breaking News
पत्थर क्रेशर प्लांट के मैकेनिक से नगदी रकम लूटकर मारपीट कर फरार रहने वाला दूसरा आरोपी सतीश सोरेन हुआ गिरफ्तार।पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक के मसले पर मुख्यमंत्री ने उठाया बड़ा कदम।नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार।रायपुर शहर सरकार का बजट : राजधानीवासियों के लिए क्या है खास।सट्टा बुकी अनिल जयसिंघानी गिरफ्तार,अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने के मामलें में गिरफ्तारी।मनेंद्रगढ़: शर्मनाक! शहरी क्षेत्र में एंबुलेंस जाने के लिए सड़क नहीं, गर्भवती महिला एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची, कलेक्टर बोले।एक एक्टिवा में चार छात्रों का जानलेवा स्टंट, CG के ‘नीबू चाट ले’ सॉन्ग में बनाये रिल्स, स्टंट करने वालों पर चला SSP का हंटर,अब मांग रहे माफी।देश भर मे फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी से 7.52 लाख रुपए की ठगी की है।विधानसभा: PM आवास को लेकर जोरदार हंगामे के बाद विपक्ष ने किया वाक आउट।मुख्यमंत्री की घोषणा- छत्तीसगढ़ में भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का किया जाएगा गठन।

जशपुर का लाल IPL में दिखाएगा अपना जौहर : प्रशांत का मुंबई की टीम में हुआ चयन।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,

जशपुर: छत्तीसगढ़ के पूर्वी छोर में बसे जशपुर जिले के सुदूर गांव से बड़ी खबर आई है. छोटे से गांव तपकरा का एक छात्र प्रशांत साय पैंकरा का आईपीएल में मुंबई टीम के लिए चयन हुआ है. आईपीएल के लिए मुंबई टीम में इस होनहार खिलाड़ी का फिलहाल सपोर्टिंग प्लेयर्स के रूप में चयन हुआ है, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों को इस खिलाड़ी का जल्द ही सफलता की उंचाइयों पर पहुंचने की उम्मीद है।

 

आईपीएल में चयन होने के बाद यह खबर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. इस खबर की पुष्टि के बाद प्रशांत के घर उन्हें बधाई देने वालों की होड़ मच गई है. क्रिकेट प्रेमी जशपुर जिले की इस उपलब्धि से काफी खुश हैं।

 

दरअसल, प्रशांत तपकरा का रहने वाला है और इनके पिता परमेश्वर साय पैंकरा जनपद पंचायत फरसाबहार में करारोपण अधिकारी हैं. प्रशांत की माता अनुजा पैंकरा और पिता ने इस सफलता की पूरी दास्तान बताते हुए कहा कि उन्हें अभी भी यकीन नहीं हो रहा है कि तपकरा जैसे छोटे से गांव में रहते हुए उनके बेटे का आईपीएल में चयन हो गया।

 

 

रांची में लिया था प्रशिक्षण

 

गांव के इस होनहार खिलाड़ी ने सबसे पहले झारखंड के रांची में क्रिकेट का प्रशिक्षण प्राप्त किया था. उस वक्त उसने क्रिकेट की विश्व प्रसिद्ध हस्ती महेंद्र सिंह धोनी को अपना लक्ष्य बनाया था. इसके बाद कड़ी मेहनत कर प्रशांत ने पहली अंडर 19 में जगह बनाई. इसके बाद इस खिलाड़ी ने गुजरात और छत्तीसगढ़ राज्य में अपनी प्रतिभा दिखाई. इसी के फलस्वरूप प्रशांत का चयन आईपीएल में मुंबई टीम में हुआ है।

Rashifal