Breaking News
राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

विधायक कुलदीप जुनेजा और अरुण वोरा ने जरूरतमंद को किया कम्बल वितरित

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

 

रायपुर: धर्म और मानवता की रक्षा के सिख धर्म के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी चार साहिबजादे अजीत सिंह, जुझार सिंह, ज़ोरावर सिंह, व फतेह सिंह और माता गुर्जर कौर के बलिदान दिवस के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ सिख संगठन के तत्वाधान में रायपुर उत्तर विधायक और छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा एवं दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित किया। ठण्ड के समय में सड़कों पर सोने वाले तथा जरूरतमंद लोगों को राहत देने के लिए आज उन्हें विधायक कुलदीप जुनेजा के देवेन्द्र नगर स्थित कार्यालय में कम्बल वितरित किया गया।

 

इस अवसर पर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा ने कहा कि देश, धर्म और मानवता के लिए बलिदान देने वाले साहिब गुरु गोबिन्द सिंह जी के चार साहिबजादों एवं माता गुजरी जी के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। यह दिन अत्याचार व अधर्म के विरुद्ध संघर्ष करने के लिए हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा। सिखों ने जब-जब धर्म और मानवता पर आंच आई है उन्होंने हमेशा उसका डटकर सामना किया और कभी भी भारत की अस्मिता को झुकने नहीं दिया। मुझे गर्व है कि मैं उसी दशमेश पिता का वंशज हूँ।इस अवसर पर दुर्ग विधायक एवम छत्तीसगढ वेयर हाउस कॉरपोरेशन के अध्यक्ष अरुण वोरा,ब्लॉक अध्यक्ष संजय सोनी,सुरेश कुमार, छत्तीशगढ सिक्ख संगठन के सदस्य दलजीत चावला,हरपाल भामरा, लवली अरोरा, रंजीत सिंह, आतम सिंह,अरुण ठाकुर,कमल ग्रीतलहरे ,विजय सिक्का सहित क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Rashifal