
द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के आरक्षण में कटौती का मामला शांत नहीं हो रहा है।
भाजपा नेताओं के साथ विपक्ष और आदिवासी समाज लगातार इसका विरोध कर रहा है। साथ ही आंदोलन भी किए जा रहे है। इस बीच अब भाजपा नेता नंदकुमार साय आरक्षण मामले को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठ गए है।
नंदकुमार साय ने रायपुर कलेक्टर को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि, छत्तीसगढ़ में लगातार आदिवासी समाज के लोगों के अधिकारों का हनन हो रहा है। हसदेव अरण्य में पेड़ों की कटाई, सिलगेर कांड से आदिवासी समाज सदमे में है।
नंदकुमार साय ने कहा कि, जबतक आदिवासी समाज को उसका अधिकार नहीं मिल जाता तबतक वे आदोलन धरना प्रदर्शन ‘उलगुलान’ पर बैठे रहेंगे।