द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733
रायपुर: नारायणपुर, जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहांनक्सलियोंने आईईडी ब्लास्ट किया है। घटना में एक जवान घायल हो गया है। वहीं जवानों ने एक आईईडी बरामद भी कर लिया है। घटना की पुष्टि जिले के एसपी ने कर दी है।