Breaking News
Big Breaking : विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी, पति पत्नी सहित दो बच्चे शामिल, आत्महत्या का कारण अज्ञात,,,,पुलिस घटना स्थल पर,,,,,,राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

खतरनाक आदमी को लेकर एनआईए की चेतावनी, पुलिस को हाईअलर्ट रहने के निर्देश।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

 

मुंबई: एक ‘खतरनाक आदमी’ को लेकर जारी की गई चेतावनी के तुरंत बाद मुंबई पुलिस हाई अलर्ट मोड में आ गई है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मुंबई पुलिस ने अपने मुखबिरों को उकसाने के अलावा रणनीतिक सड़क ब्लॉक, वाहनों की जांच, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने और किसी भी असामान्य गतिविधियों का पता लगाने के लिए आंखें और कान खुले रखने की कवायद शुरू कर दी है। एनआईए अलर्ट मुंबई पुलिस को एक ईमेल में आया था, जिसमें बताया गया था कि मध्य प्रदेश के इंदौर के सरफराज मेमन के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति को कथित तौर पर पाकिस्तान, चीन और हांगकांग में प्रशिक्षित किया गया है और वह मुंबई की कानून और व्यवस्था की स्थिति के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। उस पर नजर रख रही केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि मेमन मुंबई पहुंचा था और उसने यहां की पुलिस को और सतर्क रहने की सलाह दी, क्योंकि वह ‘राज्य का दुश्मन’ है। एनआईए ने ‘खतरनाक’ संदिग्ध मेमन के महत्वपूर्ण विवरण, जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज भी मुंबई पुलिस को सौंपे, जो बदले में इंदौर पुलिस से उस पर और डोपिंग की मांग कर रही है।गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में मुंबई पुलिस को संभावित आतंकी हमलों की कई चेतावनियां मिली हैं, लेकिन सभी अफवाहें साबित हुईं।

Rashifal