Breaking News
पत्थर क्रेशर प्लांट के मैकेनिक से नगदी रकम लूटकर मारपीट कर फरार रहने वाला दूसरा आरोपी सतीश सोरेन हुआ गिरफ्तार।पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक के मसले पर मुख्यमंत्री ने उठाया बड़ा कदम।नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार।रायपुर शहर सरकार का बजट : राजधानीवासियों के लिए क्या है खास।सट्टा बुकी अनिल जयसिंघानी गिरफ्तार,अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने के मामलें में गिरफ्तारी।मनेंद्रगढ़: शर्मनाक! शहरी क्षेत्र में एंबुलेंस जाने के लिए सड़क नहीं, गर्भवती महिला एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची, कलेक्टर बोले।एक एक्टिवा में चार छात्रों का जानलेवा स्टंट, CG के ‘नीबू चाट ले’ सॉन्ग में बनाये रिल्स, स्टंट करने वालों पर चला SSP का हंटर,अब मांग रहे माफी।देश भर मे फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी से 7.52 लाख रुपए की ठगी की है।विधानसभा: PM आवास को लेकर जोरदार हंगामे के बाद विपक्ष ने किया वाक आउट।मुख्यमंत्री की घोषणा- छत्तीसगढ़ में भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का किया जाएगा गठन।

Police : कालेज के छात्रों के साथ वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने का किया गया एक अनुठा प्रयास, माल वाहन में सवारी न बैठाने व बैठे हुये सवारियों को वाहन के बाहर नही लटकने दी गई समझाईश।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,

 

सड़क सुरक्षा को बढावा देने आमजनों को यातायात नियमो का पालन कराने पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर के द्वारा निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति मेघा टेम्भुरकर साहू के मार्गदर्शन पर डीएसपी.ट्रैफिक मणीशंकर चन्द्रा के नेतृत्व में यातायात प्रभारी सत्यकला रामटेके हमराह स्टाप के द्वारा अत्यधिक भीड-भाड़ वाले रूद्री गंगरेल मार्ग में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कमी लाने एंव वाहन चालको में यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पीजी कालेज के छात्र-छात्राओं के साथ मिल कर वाहन चालको को बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, दोपहिया वाहन में तीन सवारी बिना लायसेंस के ओवर स्पीड़ से वाहन नहीं चलाने शराब सेवन कर वाहन नही चलाने के संबंध में बताकर यातायात नियमो का पालन करने समझाईश दिया गया।

 

शादी विवाह का सीजन प्रारंभ होने से मालयान वाहन में बराती व सवारी लेकर चलने वाले वाहनो पर विशेष निगाह रखने पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणिशंकर चन्द्रा के द्वारा तीनो हाईवे पेट्रोलिंग को मार्ग में पेट्रोलिंग के दौरान मालयान वाहन में बराती व सवारी लेकर चल रहे वाहनों को समझाईश देने बताया गया है।

 

जिसके परिपालन में हाईवे पेट्रोलिंग 02 में तैनात आरक्षक बिसनाथ ध्रुव, नैना दास बांधे गोपाल राव करहाडें के द्वारा बराती व सवारी लेकर जा रहे है वाहन में बैठे यात्रीओं को वाहन के बाहर नही लटकने वाहन अंदर बैठने वाहन चालक को ओवर स्पीड़ व शराब सेवन कर वाहन नही चलाने समझाईश दिया गया साथ ही उक्त वाहन से दुर्घटना होने पर जान माल की हानी अधिक होती है बताते हुये सवारियों को बंद छोटी सवारी गाडियो में सफर करने बताया गया ।

 

हाईवे पेट्रोलिंग 02 में तैनात आरक्षक बिसनाथ ध्रुव, गोपाल राव करहाडें स्कल की छूट्टी उपरांत झुण्ड में घर आ रहे बच्चो को देख कर उन्हें यातायात नियमो की जानकारी देते हुये मार्ग में झुण्ड में नहीं चलने, सड़क पार करते समय दॉये बॉये देखकर सुरक्षित स्थान से सड़क पार करने, मार्ग में नही खेलने दौड़ कर सड़क पार नही करने बताकर यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।

 

यातायात पुलिस आमजनो से अपील करती है कि सफर करने के लिये माल यान वाहनो का उपयोग न करें सफर को सुरक्षित आनंदमय बनाने हेतु सवारी वाहनो का ही उपयोग करें । यातायात नियमो का पालन करें यातायात पुलिस का सहयोग करें ।

Rashifal