जिला पुलिस जशपुर द्वारा ”महिला हिंसा विरोध पखवाड़ा“ के तहत् आज जिला मुख्यालय जशपुर स्थित रणजीता स्टेडियम में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं एवं बालिकाओं के विरूद्ध होने वाले हिंसा को समाप्त करने, दहेज प्रथा, लैंगिक उत्पीड़न, दुष्कर्म, छेड़छाड़ एवं महिलाओं के विरूद्ध सायबर क्राईम संबंधी अपराध की विस्तृत जानकारी देकर इससे बचाव एवं विरोध करने के संबंध में जानकारी दिया गया। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं/बालिकाओं को महिला सशक्तीकरण के संबंध में जानकारी देकर अत्याचार नहीं सहने हेतु कहा गया। उक्त कार्यक्रम में समर्पित संस्था चाईल्ड लाईन का विषेष योगदान रहा, उनकी टीम के द्वारा अपने कार्य के बारे में विस्तार से बताया गया एवं अपने निःशुल्क हेल्पलाईन नंबर 1098 के बारे में बताया गया।
उक्त कार्यक्रम में उ.नि. रश्मि थॉमस, म.प्र.आर. गायत्री बघेल, म.आर. अरूणा लकड़ा, चाईल्ड लाईन जशपुर से श्रीमती मनीषा छाबड़ा, सुश्री अंजना देवी एवं एन.जी.ओ. की टीम उपस्थित थे।