Breaking News
Big Breaking : विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी, पति पत्नी सहित दो बच्चे शामिल, आत्महत्या का कारण अज्ञात,,,,पुलिस घटना स्थल पर,,,,,,राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

POLICE : होली के मद्देनजर मुंगेली पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था,हुड़दंगियों पर होगी कार्यवाही, 200 से अधिक पुलिस बल तैनात,18 पेट्रोलिंग पार्टी करेगी गस्त, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

 

◼️ होली त्यौहार के मद्देनजर मुंगेली पुलिस द्वारा लगाई गई सुरक्षा व्यवस्था

◼️ जिले में 04 राजपत्रित अधिकारियों एवं 04 निरीक्षकों, 08 उपनिरीक्षकों सहित कुल 228 का बल किया गया तैनात।

◼️ 41 फिक्स प्वाइंट विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत चिन्हांकित कर लगाई गई है ड्यूटी

◼️18 पुलिस पेट्रोलिंग विभिन्न ग्रामों एवम शहरो में लगातार कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु करेंगे पेट्रोलिंग।’

◼️ तेज गति से वाहन चलाने एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही के लिये शहर में बनाया गया 02 यातायात फिक्स चेकिंग र्प्वाइंट।

जिला पुलिस मुंगेली द्वारा होली त्यौहार के मद्देनजर कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्येश्य से जिले भर में चौक-चौबंद व्यवस्था की गई है। जिसमें 04 राजपत्रित अधिकारियों सहित 04 निरीक्षकों, 08 उपनिरीक्षकों सहित कुल 228 पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मुंगेली अनुविभाग का प्रभारी अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मुंगेली श्री सालिकराम धृतलहरे को बनाया जाकर मुंगेली क्षेत्र सुरक्षा व्यवस्था हेतु निरीक्षक सतीश सिंह गहरवार को जिम्मेदारी दी गई है। मुंगेली क्षेत्र में 15 फिक्स प्वाईंट निर्धारित कर ड्यूटी लगाई गई है, साथ ही 03 पेट्रोलिंग पार्टी तैनात किया गया है जो क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिग करेंगे। इसके अतिरिक्त तेज गति से वाहन चलाने एवं शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कार्यवाही के लिये शहर में बनाया गया 02 यातायात फिक्स चेकिंग र्प्वाइंट। इसी प्रकार फास्टरपुर थाना अंतर्गत कानून व्यस्था की जिम्मेदारी निरीक्षक केशर पराग को दी गई है एवं क्षेत्र में 02 फिक्स प्वाइंट बनाया जाकर 02 पेट्रोलिंग पार्टी तैनात किया गया है। इसी प्रकार थाना जरहागांव क्षेत्र कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी उनि भूपेन्द्र चन्द्रा को दी गई है तथा क्षेत्र में 02 फिक्स ड्यूटी प्वाइंट निर्धारित कर 02 पेट्रोलिंग पार्टी तैनात किया गया है।
लोरमी अनुविभाग में सुरक्षा व्यवस्था के लिये उप पुलिस अधीक्षक लोरमी श्रीमती माधुरी धिरही को प्रभारी अधिकारी बनाया जाकर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी निरीक्षक गौरव पाण्डेय को दी गई है। लोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत 09 फिक्स प्वाइंट में ड्यूटी लगाई गई है तथा 03 पेट्रोलिंग पार्टी तैनात किया गया है। इसी प्रकार थाना चिल्फी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था हेतु सउनि सुशील बंछोर को प्रभारी नियुक्त किया जाकर 02 पेट्रोलिंग पार्टी तैनात किया गया है एवं चौकी खुड़िया क्षेत्र में सउनि विजय राजपूत को सुरक्षा व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है। थाना लालपुर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था हेतु उनि विरेन्द्र क्षत्रिय को प्रभारी बनाया गया है जहां 03 फिक्स ड्यूटी प्वाइंट एवं 02 पेट्रोलिंग पार्टी तैनात किया गया है।
इसी प्रकार पथरिया अनुविभाग में कानून व्यवस्था हेतु उप पुलिस अधीक्षक श्री एम.एम. मिंज को प्रभारी अधिकारी बनाया जाकर उनि अमित कौशिक को सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गई है। जहां 05 फिक्स ड्यूटी प्वाइंट लगाया गया है तथा 02 पेट्रोलिंग पार्टी तैनात किया गया है। इसी तरह थाना सरगांव क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था हेतु निरीक्षक प्रमोद डनसेना को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है जहां 05 फिक्स बनाया गया है तथा 02 पेट्रोलिंग पार्टी तैनात किया गया है। इसी प्रकार चौकी साकेत क्षेत्र में शांति व्यवस्था की जिम्मेदारी सउनि लखीराम नेताम को बनाया गया है।

अपील – जिला पुलिस मुंगेली आप सभी से अपील करती है कि शांति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से होली का पर्व मनाये। यातायात नियमों एवं कानूनों का पालन कर सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में हमारा सहयोग करें।*
*किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति*
*निर्मित होने पर पुलिस कंट्रोल रूम*
*मुंगेली के 9479193044 नम्बर*
*पर सम्पर्क करें।*

Rashifal