Breaking News
Big Breaking : विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी, पति पत्नी सहित दो बच्चे शामिल, आत्महत्या का कारण अज्ञात,,,,पुलिस घटना स्थल पर,,,,,,राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

Police : छत्तीसगढ़ के इस जिले की पुलिस ने 51 गुम बालक बालिकाओं को मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, दमनद्वीप, हैदराबाद, आंध्रप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के रायपुर,बिलासपुर,सरगुजा सहित 5 जिलों से किया गया बरामद।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

जिला पुलिस मुंगेली द्वारा गुम बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले में गुम नाबालिग बालक/बालिकाओं को विशेष टीम गठित कर दीगर राज्यों/दीगर जिला में जाकर दस्तयाब कर आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिले में माह अप्रेल 2022 से अक्टूबर 2022 तक कुल 51 नाबालिग बच्चों की दस्तयाबी गई है। जिसमें 28 बच्चों को जिले से, 13 बच्चों को छत्तीसगढ राज्य के अन्य जिले से एवं 10 बच्चों को दीगर राज्यों से बरामद किया गया है। जिसमें थाना मुंगेली द्वारा 06 बच्चों को जिला मुंगेली से एवं 04 बच्चों को छ.ग. के दीगर जिला बिलासपुर से बरामद किया गया है। इसी प्रकार थाना लोरमी द्वारा 08 बच्चों को जिला मुंगेली से एवं 02 बच्चों को दीगर राज्य जिला भोपाल मध्यप्रदेश एवं जिला तुमनार महाराष्ट्र से बरामद किया गया है। थाना पथरिया द्वारा 05 बच्चों को जिला मुंगेली से, 03 बच्चों को छत्तीसगढ़ राज्य के दीगर जिला कबीरधाम, बेमेतरा, रायपुर एवं 01 बच्चे को दीगर राज्य जिला डिंडोरी मध्यप्रदेश से बरामद किया गया है। थाना लालपुर द्वारा 06 बच्चों को जिला मुंगेली से, 02 बच्चों को छ.ग. के दीगर जिला बिलासपुर, कोरबा एवं 01 बच्चे को दीगर राज्य एल्लूर, आग्रीपल्ली आंध्रप्रदेश से बरामद किया गया है। थाना जरहागांव द्वारा 01 बच्चे को दीगर जिला बिलासपुर एवं 02 बच्चों को जिला भोपाल मध्यप्रदेश, तथा दमनद्वीप से बरामद किया गया है। थाना फास्टरपुर द्वारा 03 बच्चों को दीगर जिला अम्बिकापुर, भिलाई, रायपुर एवं 02 बच्चों को दीगर राज्य जिला पुणे महाराष्ट्र, हैदराबाद से बरामद किया गया है। थाना सरगांव द्वारा जिला मुंगेली से 03 बच्चों एवं 02 बच्चों को दीगर राज्य जिला गोंदिया महाराष्ट्र, जिला पुणे महाराष्ट्र से बरामद किया गया है।

Rashifal