Breaking News
Big Breaking : विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी, पति पत्नी सहित दो बच्चे शामिल, आत्महत्या का कारण अज्ञात,,,,पुलिस घटना स्थल पर,,,,,,राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

Police : पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने किया नेशनल हाईव का निरीक्षण, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

जांजगीर पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल, सहित एसडीओ नेशनल हाईवे लोक निर्माण विभाग संजय दिवाकर द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से नेशनल हाईवे रोड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम हथनेवरा से सारागांव रोड तक तथा पिसौद चौक से टोल प्लाजा रोड के मध्य पड़ने वाले पिसौद मोड़, सुकली मोड़, केन्द्रीय विद्यालय चौक, खोखरा चौक, पुटपुरा-बनारी तिराहा, अकलतरा-तरौद तिराहा चौक, फलाई ओवर के नीेचे, कोटमी सोनार मोड़ तक निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा नेशनल हाईवे निरीक्षण के दौरान एसडीओ लोक निर्माण विभाग को सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिये पुल में संकेतक बोर्ड ,लाईट लगाने, सड़क में होने वाले गड्डे को बराबर करने, रेडियम पट्टी लगाने, क्षतिगस्त डिवाईडर को सुधारने एवं चौक चौराहों में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करने, जक्शन पाईंट में रमलर, ब्रेकर बनाने, संकेतक चिन्ह लगाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही सड़क से लगे हुये दुकान को हटवाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ताकि आने जाने वालों को दूर तक दिखाई दे सके जिससे की किसी भी प्रकार की सड़क दुर्घटना से बची जा सके।

निरीक्षण के दौरान रक्षित निरीक्षक प्रदीप जोशी, विजय साहू, इंजीनियर नेशनल हाईवे लोक निर्माण विभाग, प्र.आर. तारिकेश पांडेय एवं हाइवे पेट्रोलिंग में लगे अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें।

Rashifal