Breaking News
पत्थर क्रेशर प्लांट के मैकेनिक से नगदी रकम लूटकर मारपीट कर फरार रहने वाला दूसरा आरोपी सतीश सोरेन हुआ गिरफ्तार।पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक के मसले पर मुख्यमंत्री ने उठाया बड़ा कदम।नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार।रायपुर शहर सरकार का बजट : राजधानीवासियों के लिए क्या है खास।सट्टा बुकी अनिल जयसिंघानी गिरफ्तार,अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने के मामलें में गिरफ्तारी।मनेंद्रगढ़: शर्मनाक! शहरी क्षेत्र में एंबुलेंस जाने के लिए सड़क नहीं, गर्भवती महिला एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची, कलेक्टर बोले।एक एक्टिवा में चार छात्रों का जानलेवा स्टंट, CG के ‘नीबू चाट ले’ सॉन्ग में बनाये रिल्स, स्टंट करने वालों पर चला SSP का हंटर,अब मांग रहे माफी।देश भर मे फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी से 7.52 लाख रुपए की ठगी की है।विधानसभा: PM आवास को लेकर जोरदार हंगामे के बाद विपक्ष ने किया वाक आउट।मुख्यमंत्री की घोषणा- छत्तीसगढ़ में भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का किया जाएगा गठन।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने किया भव्य पथसंचलन का आयोजन चीर बगीचा में मुस्लिम समाज ने फूल बरसा कर किया स्वागत।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,

 

जशपुरनगर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने शहर में भव्य पथसंचलन का आयोजन किया। पथसंचलन प्रांत कार्यवाह चंद्रशेखर देवांगन विशेष रूप से उपस्थित थे। इस पथ संचलन में आरएसएस से जुड़े जिले भर के स्वयं सेवक शामिल हुए। पथ संचलन दो अलग अलग स्थानों ने शुरू हुई। पहला दल,शहर के बंगाले कालोनी में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू हुई। इस दल में शामिल स्वयं सेवक, सिटी कातवाली,विश्राम गृह,संगम चौक,दरबारी टोली होते हुए चीर बगीचा पहुंची। चीर बगीचा में मुस्लिम समाज ने पथ संचलन का फूल बरसा कर स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य रूप से नगरपालिका पार्षद फैज़ान सरवर खान, अब्दुल कय्यूम अंसारी, सैयद लबिब अख्तर, हय्यूल अंसारी, मुर्शिद अंसारी, अनवर खान, मेराज अली, अब्दुल मजीद अंसारी, तस्लीम हुसैन, नोशाद आलम, सद्दाम हुसैन, निज़ाम खान, सद्दाम खान, नादिर अंसारी उपस्थित थे। यहां से यह दल बालासाहेब देशपांडे चौक होते हुए बस स्टेण्ड पहुंचा। वहीं,दूसरा दल,जिला चिकित्सालय के समीप स्थित वनवासी कल्याण आश्रम के मुख्यालय से रवाना होकर,बेलपहाड़ पहुंचा,यहां से कदमटोली,महाराजा चौक होते हुए बस स्टेण्ड पहुंची। बस स्टेण्ड में दोनों दलों का समागम हुआ। बस स्टेण्ड से महाराजा चौक होते हुए,दोनों दल में शामिल सैकड़ों स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाते हुए महाराजा चौक,जय स्तंभ चौक,सिटी कोतवाली होते हुए,रणजीता स्टेडियम पहुंच कर संपन्न हो गई।

Rashifal