Breaking News
धमतरी पुलिस द्वारा किया गया CRPF बाइक रैली का सम्मान,CRPF की स्थापना दिवस में शामिल होने दिल्ली से छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जा रहे महिला बाइकर्स।मुख्यमंत्री की किसानों के हित में बड़ी घोषणा: समर्थन मूल्य पर प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान की खरीदी की जाएगी। समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 15 क्विंटल से बढ़ाकर अब 20 क्विंटल की जाएगी।छः दिवसीय युवा रोजगार एवं नशा उन्मूलन शिविर का हुआ समापन,एडवेंचर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को मिलेगी नई दिशा,स्थानीय युवक युवतियों को एडवेंचर के क्षेत्र में कैरियर बनाने का मिलेगा अवसर : पार्थो सारथी दत्ताधर्म संस्कृति : भितघरा में नव निर्मित भव्य शिव मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा, सात दिनों तक होंगे विभिन्न आयोजन,घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव रहंगे मौजूद,,,,Good news : हाइवे पेट्रोलिंग सक्रियता से दे रही आपकी सेवा, हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने फिर बचाई एक व्यक्ति की जान, जशपुर के गिरांग मोड़ में दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्ति को तत्काल पहुँचाया जिला अस्पताल, देखिये वीडियो,,,छत्तीसगढ़ में बढ़ा रहा कोरोना का खतरा, एक ही दिन में मिले 7 नए मरीज।सूरत रवाना हुए राहुल गांधी, मानहानि केस में सूरत कोर्ट सुनाएगा फैसला।संदिग्ध हालत में मिली युवक की लाश, इलाके में मचा हड़कंप।छत्तीसगढ़ मीडियाकर्मी सुरक्षा विधेयक 2023 हुआ पारित: पत्रकार सुरक्षा कानून देश में बनेगा नजीर।सिगरेट और तंबाकू के खिलाफ कार्रवाई शुरू: 15 संस्थानों पर वसूला गया 3620 रुपए जुर्माना।

राशन कटौती: ब्लांक मुख्यालय के उचित मूल्य दुकान संचालकों ने खाद्य मंत्री के नाम तहसीलदार को सौंप ज्ञापन, कहा दूकानो में नवम्बर माह में आबंटन के हिसाब से कम प्राप्त हुआ राशन,,,

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

 

प्रियंशु यादव की क़लम✍️

ओड़गी /सूरजपुर- जिले में उचित मूल्य राशन दुकान संचालक राशन कटौती के खिलाफ विरोध में उतर आए है। उचित मूल्य दुकान संचालकों का कहना है कि ओड़गी ब्लाक के समस्त शासकीय उचित मूल्य दूकानो में नवम्बर माह में चना, शक्कर, चावल, नमक सभी पी०डी०एस० दूकानों आबंटन के हिसाब से कम प्राप्त हुआ, जिसमें सभी विक्रताओं को राशन वितरण करने में परेशानी दिक्कत होगा तथा विगत वर्ष सन दिसम्बर 2016 से ऑनलाईन वितरण शुरू (आरम्भ) हुआ था जिस संचालको को पूर्णरूप से प्रशिक्षण नही दिया गया था। एवं सर्वर में आय दिन समस्या होने के कारण ऑनलाईन अपलोड़ सही रूप से नही हो पाया। जिस कारण ऑनलाईन मशीन में स्टाक शेष रह गया जबकि संचालको विक्रेताओं के द्वारा सभी हितग्राही को राशन पूर्णरूप से वितरण कर दिया गया था। जबकि वर्तमान में पुराने स्टाक के हिसाब से कटौती करके राशन भण्डारण किया जा रहा है। इसके सम्बन्ध में खाद्य मंत्री के नाम ओड़गी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन सौंपने में राकेश पांडे, राजू यादव, बृजेश कुमार ,कौशल्या मिंज,आशीष गुर्जर, महेंद्र कुमार, हिमेंद्र गुर्जर, निरंतर प्रसाद, कलेश्वर ,मानसाय, नधीर पैकरा, बीजू पैकरा, विजय राजवाड़े , सुभाष ,राजधानी शशांक गुर्जर, देव प्रताप, प्रितपाल ,सुधांशु गुर्जर ,भूपेंद्र गुर्जर व भारी संख्या में उचित मूल्य दुकान के संचालक उपस्थित रहे।

छः दिवसीय युवा रोजगार एवं नशा उन्मूलन शिविर का हुआ समापन,एडवेंचर स्पोर्ट्स की गतिविधियों को मिलेगी नई दिशा,स्थानीय युवक युवतियों को एडवेंचर के क्षेत्र में कैरियर बनाने का मिलेगा अवसर : पार्थो सारथी दत्ता

Good news : हाइवे पेट्रोलिंग सक्रियता से दे रही आपकी सेवा, हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने फिर बचाई एक व्यक्ति की जान, जशपुर के गिरांग मोड़ में दुर्घटनाग्रस्त हुए व्यक्ति को तत्काल पहुँचाया जिला अस्पताल, देखिये वीडियो,,,

Rashifal