Breaking News
Big Breaking : विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी, पति पत्नी सहित दो बच्चे शामिल, आत्महत्या का कारण अज्ञात,,,,पुलिस घटना स्थल पर,,,,,,राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

SDM श्यामा पटेल ने नगर पालिका स्टाफ की ली बैठक शहर सौंदर्यीकरण के लिए तालाब एवं मुक्तिधाम सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों का रंग-रोगन करने के लिए कहा

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

जशपुर एसडीएम श्याम पटेल ने आज एसडीएम कार्यालय जशपुर में नगरपालिका के समस्त स्टाफ की बैठक लेकर राजस्व वसूली, स्वच्छता रैंकिंग, सिंगल यूज प्लास्टिक, शहर सौंदर्यीकरण, तालाब एवं मुक्तिधाम में रंग-रोगन के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
एसडीएम ने बैठक में राजस्व वसूली में बकायेदारों को नोटिस जारी करने के लिए कहा है और बकाया वसूली करने के लिए कहा है। उन्होंने आरआरसी वसूली के प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए। स्वच्छता रैंकिंग में जिन बिंदुओं पर नगर पालिका को कम मार्क्स मिले हैं उन पर बिंदुवार चर्चा की गई। जिसमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक बैन की कार्यवाही करने एवं निदान 1100 शिकायत प्लेटफार्म को रीएक्टीवेट करने और जागरूकता लाने के कहा गया है। उन्होंने शहर सौंदर्यीकरण के लिए तालाब एवं मुक्तिधाम  सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों को रंग-रोगन करके सफाई करने के निर्देश दिए हैं।

Rashifal