Breaking News
राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस” अभिव्यक्ति के तहत सात दिवसीय जनजागरुकता कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ,धमतरी पुलिस द्वारा किया जा रहा है 07 दिवसीय ‘अभिव्यक्ति’ नारी के सम्मान, जन जागरूकता कार्यक्रम।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

 

पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा के मंशानुरूप पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य के नेतृत्व में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 के अवसर पर दिनांक 13 मार्च 2023 से 19 मार्च 2023 तक सात दिवसीय महिला जन जागरूकता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

 

*’अभिव्यक्ति, नारी के सम्मान की’* का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ पुलिस प्रशिक्षण केंद्र कम्पोजिट बिल्डिंग धमतरी में जिले विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत महिलाओं एवं समाज सेवी संस्था के पदाधिकारियों एवं महिला पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य कर रही महिलाओं का कर्तव्यों का समुचित निर्वहन करने हेतु प्रेरणा देने वाली मातृ शक्तियों आमंत्रित किया गया था।

 

डीएसपी.आईयूसीएडब्लू. श्रीमती सारिका वैद्य द्वारा महिलाओं एवं बच्चों को कानून में प्रदत्त अधिकारों के प्रति सजगता, शिक्षा का महत्व, उनकी सुरक्षा, सामाजिक कुरीतियों एवं अंधविश्वासों के प्रति सजगता, उनकी सुरक्षा हेतु प्रदत्त संसाधनों के संबंध में बताया गया।

 

जिसमें निरीक्षक श्रीमती सत्यकला रामटेके,सूबेदार सुश्री रेवती वर्मा एवं महिला आरक्षकों व शक्ति टीम के द्वारा

धमतरी शहर के उपस्थित महिलाओं से संबंधित अपराध के बारे में जानकारी देते हुए साइबर सुरक्षा, टोनही प्रताड़ना अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा, बाल विवाह, पाक्सो एक्ट, मानव तस्करी, लैंगिक उत्पीड़न, पौष्टिक आहार, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, कैरियर काउंसलिंग, नशा मुक्ति, आत्मरक्षा एवं गुड टच-बैड टच आदि के संबंध में आम जनों को समझाइश देकर जागरूक किया गया।

▪️आज के अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम के शुभारंभ में डीएसपी.आईयूसीएडब्लू श्रीमती सारिका वैद्य,निरीक्षक श्रीमती सत्यकला रामटेके,सूबेदार सुश्री रेवती वर्मा सउनि.पुष्पा पांडेय,म.प्रआर.अमिता सोनी ,दिनेश्वरी नेताम, एव,डॉ. प्रिति चांडक,श्रीमती कामिनी कौशिक, जानकी गुप्ता, मोनिका सिंह ,पुष्पलता हिंगोले,कनकप्रभा शाह,भावना मरकाम,प्रभा साहू,नंदनी साहू ,प्रिति ठाकुर, रूबी कुर्रे,तोमन साहू, मनिषा सिन्हा,महिलायें एवं शहर के महिलाएं सहित मआर. बहुत संख्या में उपस्थित रहे।

Rashifal