द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733
राजनांदगांव: पुलिस कन्ट्रोल रूम राजनांदगांव स्थित पुलिस जनसंवाद कक्ष में उप पुलिस अधीक्षक व्ही.डी.नंद को सेवानिवृत्ति होने पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट़ कर उनके उज्जव भविष्य की कामना कर विदाई दी गई। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव लखन पटले, थाना प्रभारी कोतवाली नरेश पटेल, रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र गुप्ता, ओपी तुमडीबोड़ प्रभारी एवं पुलिस कार्यालय, रक्षित केंन्द्र एवं नक्सल सेल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे।