Breaking News
पत्थर क्रेशर प्लांट के मैकेनिक से नगदी रकम लूटकर मारपीट कर फरार रहने वाला दूसरा आरोपी सतीश सोरेन हुआ गिरफ्तार।पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक के मसले पर मुख्यमंत्री ने उठाया बड़ा कदम।नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार।रायपुर शहर सरकार का बजट : राजधानीवासियों के लिए क्या है खास।सट्टा बुकी अनिल जयसिंघानी गिरफ्तार,अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने के मामलें में गिरफ्तारी।मनेंद्रगढ़: शर्मनाक! शहरी क्षेत्र में एंबुलेंस जाने के लिए सड़क नहीं, गर्भवती महिला एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची, कलेक्टर बोले।एक एक्टिवा में चार छात्रों का जानलेवा स्टंट, CG के ‘नीबू चाट ले’ सॉन्ग में बनाये रिल्स, स्टंट करने वालों पर चला SSP का हंटर,अब मांग रहे माफी।देश भर मे फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी से 7.52 लाख रुपए की ठगी की है।विधानसभा: PM आवास को लेकर जोरदार हंगामे के बाद विपक्ष ने किया वाक आउट।मुख्यमंत्री की घोषणा- छत्तीसगढ़ में भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का किया जाएगा गठन।

ठेकेदार ने की सामूहिक आत्महत्या की कोशिश।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,

 

एमपी। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आर्थिक तंगी से परेशान ठेकेदार ने अपनी पत्नी और 4 बच्चों के साथ जहर खा लिया. ठेकेदार और उसका परिवार फिलहाल अस्पताल में भर्ती है. सभी का इलाज चल रहा है. डॉक्टर के मुताबिक उनकी हालत अब खतरे से बाहर है. पुलिस के मुताबिक भोपाल के बैरागढ़ कला गांव के ठेकेदार किशोर जाटव ने पत्नी और 4 बच्चों सहित जहर खा लिया. किशोर ने आत्महत्या करने से पहले भांजे को फोन लगाया और घटना की जानकारी दी. तुरंत ही भांजे ने सूझबूझ का परिचय देते हुए डायल 100 को पूरी घटना की जानकारी दे दी.

 

जोन 4 के DCP विजय खत्री ने बताया सभी 6 लोग खतरे से बाहर हैं. परिवार ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर जहर खाया था. किशोर जाटव ठेकेदारी के तहत मकान की छत सेंटिंग (ढलाई) का काम करता है. कुछ समय से उसका काम ठीक नहीं चल रहा था. किशोर जाटव ने कई लोगों से एडवांस लिया था, लेकिन काम नहीं कर पाया. जिसके कारण वह परेशान चल रहा था. पुलिस को आशंका है कि आश्वासन पूरा न कर पाने की वजह से उसने ऐसा कदम उठाया है. पुलिस को मौके से एक डायरी मिली है, जिसमें पैसों का हिसाब किताब लिखा है. किशोर जाटव ने अपनी पत्नी और बच्चों समेत कीटनाशक दवा का सेवन किया है. फिलहाल सभी खतरे से बाहर हैं. पिछले साल 29 नवंबर 2021 में मध्य प्रदेश के भोपाल में सामूहिक आत्महत्या का मामला सामने आया था. इस मामले में 5 लोगों की मौत हुई थी. सूदखोर महिलाओं से परेशान होकर परिवार के 5 लोगों ने जहर खाया था. भोपाल में कर्ज में डूबे एक मैकेनिक संजीव जोशी ने अपनी दो बेटियों ग्रीष्मा और पूर्वी, पत्नी अर्चना और मां नंदिनी के साथ जहर पी लिया था. इस सामूहिक आत्महत्या के लिए मैकेनिक और उसके परिवार ने कुछ लोगों को ज़िम्मेदार बताया था जो सूदखोरी का काम करते हैं और पैसा वापस लेने के लिए परिवार को प्रताड़ित कर रहे थे।

Rashifal