Breaking News
पत्थर क्रेशर प्लांट के मैकेनिक से नगदी रकम लूटकर मारपीट कर फरार रहने वाला दूसरा आरोपी सतीश सोरेन हुआ गिरफ्तार।पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक के मसले पर मुख्यमंत्री ने उठाया बड़ा कदम।नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार।रायपुर शहर सरकार का बजट : राजधानीवासियों के लिए क्या है खास।सट्टा बुकी अनिल जयसिंघानी गिरफ्तार,अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने के मामलें में गिरफ्तारी।मनेंद्रगढ़: शर्मनाक! शहरी क्षेत्र में एंबुलेंस जाने के लिए सड़क नहीं, गर्भवती महिला एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची, कलेक्टर बोले।एक एक्टिवा में चार छात्रों का जानलेवा स्टंट, CG के ‘नीबू चाट ले’ सॉन्ग में बनाये रिल्स, स्टंट करने वालों पर चला SSP का हंटर,अब मांग रहे माफी।देश भर मे फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी से 7.52 लाख रुपए की ठगी की है।विधानसभा: PM आवास को लेकर जोरदार हंगामे के बाद विपक्ष ने किया वाक आउट।मुख्यमंत्री की घोषणा- छत्तीसगढ़ में भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का किया जाएगा गठन।

आंधी बारिश में विद्युत व्यवस्था बहाल करने वाले कर्मियों को मिला उत्कृष्ट पदक।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,

 

रायपुर: कोरबा प्रदेश में विपरीत परिस्थितियों में भी विद्युत आपूर्ति कर उपभोक्ता सेवा में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज़ के चेयरमेन अंकित आनंद (आईएएस) ने पुरस्कृत किया। उन्होंने बस्तर के सघन वन क्षेत्र में भारी-बारिश के दौरान नदी पार करके ब्रेकडाऊन दुरुस्त करने वाले कर्मियों के साथ ही सूझबूझ व सजगता से कंपनी को संभावित क्षति से बचाने वाले कर्मियों को सम्मानित किया एवं उनके कार्यों की प्रशंसा की।

 

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में हर साल राज्य स्तर पर छह कर्मियों और केंद्रीय कार्यालय स्तर पर छह कर्मियों को उत्कृष्ट पदक से सम्मानित किया जाता है। मुख्यालय में आयोजित उत्कृष्ट पदक वितरण समारोह में प्रबंध निदेशकगण उज्जवला बघेल, मनोज खरे एवं एसके कटियार भी मौजूद थे। राज्य स्तर पर 5 हजार रुपए नकद के साथ प्रशस्ति पत्र और पदक प्रदान किया गया। डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के रायगढ़ में पदस्थ जेई सुरेश कुमार गुप्ता को नन्देली एवं कुसमुरा वितरण केन्द्रों के लाईन लास में 21.19 प्रतिशत की कमी लाने के लिए उत्कृष्टता पदक दिया गया। भानुप्रतापपुर के परिचारक श्रेणी-एक किशनराम जुर्री को कोयलीबेडा जैसे अत्यंत दुर्गम संवेदनशील क्षेत्र में रात में भी लाईन ब्रेकडाउन ठीक करने के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने बाढ़ की स्थिति में नदी पार करके विद्युत व्यवस्था बहाल की।

 

हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम के संयंत्र परिचारक श्रेणी-एक ब्रिजेश प्रसाद विश्वकर्मा को उत्कृष्ट सेवा के लिए पदक दिया गया, उन्होंने यूनिट-05 के टरबाईन के खराब बियरिंग को बदलने हेतु सभी आवश्यक उपकरण, टूल एवं टेकल्स को इंतजाम कर बीएचईएल टीम के साथ सहयोग किया, जिससे मात्र 3 दिन में संयंत्र को पुनः परिचालन में लाया जा सका। इसी तरह अटल बिहारी बाजपेयी ताप विद्युत गृह मड़वा के जेई भीखम टण्डन ने पीएलसी सिस्टम के लॉजिक में मॉडिफिकेशन कर पंप को अत्याधिक डेमेज होने से तथा आईल के अपव्यय को रोककर सूझबूझ का परिचय दिया। कंपनी को संभावित आर्थिक क्षति से बचाने के लिए टंडन को सम्मानित किया गया।

 

ट्रांसमिशन कंपनी के लाइन परिचारक ठामेन्द्र कुमार साहू को आपात परिस्थितियों में सिलतरा, सरोना, उरला, बीरगांव, कुथरेल उपकेंद्रों के संधारण में विशेष योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया। ट्रांसमिशन कंपनी के संचार एवं टेलीमेटरी संभाग की एई कुमारी शालिनी लकड़ा को 50 साल पुराने 220 केवी उपकेंद्र में कार्यकुशलता से संचार उपकरणों को ठीक कर डाटा प्रेषण कार्य पूर्ण करने के लिए सम्मानित किया गया।

 

इनके अलावा केंद्रीय कार्यालय स्तर पर छह कर्मियों को पुरस्कृत किया गया। इसमें डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के भंडार एवं क्रय कार्यालय की एसई चंद्रकला गिदवानी को केन्द्रीय परीक्षण प्रयोगशाला भिलाई में मीटर परीक्षण प्रारंभ करवाने तथा आटोमेटिक मीटर रीडिंग सहित अन्य कार्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने केंद्रीय कार्यालय स्तर पर पुरस्कृत किया गया। ईआईटीसी के प्रोग्रामर संयम सुमीत बेक को डिपोजिट वर्क प्रोसेस से संबंधित कार्य को सेप प्रणाली में डेवलपमेंट, कॉन्फिग्रेशन इम्प्लिमेन्टेशन एवं ट्रेनिंग का कार्य सुचारू रूप से संपादन के लिए पुरस्कृत किया गया।

Rashifal