द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,
65 दिनों की लंबी हड़ताल के बाद आज रसोईयो ने अपनी हड़ताल समाप्त की और सरकार के आश्वासन पर अपने काम पर लौटने के लिए तैयार हुए। मेहेज़ 1500 महीने तनख्वाह पाने वाले रसोइयो को जब सरकार ने मौखिक आश्वासन दिया और मांगे पूरी करने के लिए 1 महीने का समय भी मांगा, तो दंतेवाड़ा में रसोइयो ने नाच गाकर अपनी खुशी का इजहार किया पर 1500 की तनख्वाह पाने वालो के लिए महंगी मिठाईयां खरीद पाना भी संभव नहीं था इसलिए सभी ने चंदा कर लाइ चना मंगाया और खुशियां मंगाई।
साथी ही जनवरी तक मांग ना पूरी होने पर दंतेवाड़ा से रायपुर तक पद यात्रा कर रायपुर में उग्र आंदोलन और घेराव की बात भी कही।