Breaking News
राजनीति : “युवा कांग्रेस जशपुर ने निकाला लोकतंत्र बचाओ मशाल शांति मार्च”मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र मंडल के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण सुविधा विस्तार के लिए सीएम और सांसद ने दिए लाखों रुपए।करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड को दुर्ग पुलिस ने इस राज्य से किया गिरफ्तार।छत्तीसगढ़ से हज के लिए इतने लोगों का हुआ चयन मोहम्मद असलम खान ने दी जानकारी।Raipur में भी कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली, CM भूपेश भी हुए शामिल।छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई बेरोजगारी भत्ता योजना, पात्र हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेंगे 2500 रूपये।खेल: रणजीता स्टेडियम में रात्रीकालीन फुटबॉल की तैयारियां जोरों पर,अंतर्राज्यीय फ्लड लाईट नॉक आउट फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारम्भ 2 अप्रैल से।कुत्ते ने 16 लोगों को किया जम्खी, फिर मिली मौत की सजा।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।पर्वतारोही याशी जैन को मिलेंगे 5 लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि, CM भूपेश बघेल ने किया ऐलान।

पुलिस अधीक्षक ने ली रक्षित केंद्र धमतरी में जनरल परेड की सलामी,जनरल परेड में जिले के सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी हुए शामिल,अच्छे टर्न-आऊट वाले जवानों को किया पुरस्कृत।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,मोहित जी 9300057497,सुनील जी 9425572733

 

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा आज दिनांक 17.मार्च .2023 को रक्षित केन्द्र धमतरी में आयोजित जनरल परेड का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक श्री के.देव राजू नेतृत्व में परेड टीम द्वारा सलामी दी गई, ततपश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया।

 

खराब टर्नआउट वाले अधिकारी/कर्मचारियों को चेतावनी दिया गया एवं अच्छे टर्नआउट वाले अधिकारी/कर्मचारी को पुरस्कृत भी किया गया।

 

परेड में शामिल समस्त प्लाटूनों के ड्रील का निरीक्षण कर उचित दिशा-निर्देश दिये गये, परेड में उपस्थित समस्त जवानों से व्यक्तिगत वार्तालाप कर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण किया गया तथा अस्वस्थ कर्मचारियों को अपने स्वास्थ्य का देखभाल करने हेतु समझाईस दी गई।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि अपने कर्तव्य के सही ढंग से निर्वहन के लिये स्वस्थ रहना अत्यंत ही आवश्यक है, जिसके लिये संयमित खान-पान एवं नियमित व्यायाम करने हेतु निर्देशित किया गया।

 

परेड निरीक्षण पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा रक्षित केन्द्र धमतरी में स्थित वाहन शाखा, लाईन ऑफिस, स्टोर शाखा, शस्त्रागार का भी निरीक्षण किया गया एवं संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

 

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अर्डली रुम (ओ.आर.)के माध्यम से पुलिस जवानों के समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया।

 

इस दौरान उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के.के.वाजपेयी, रक्षित निरीक्षक के.देवराजू, सूबेदार रेवती वर्मा एवं थाना प्रभारी एवं परेड में शामिल अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Rashifal