Breaking News
पत्थर क्रेशर प्लांट के मैकेनिक से नगदी रकम लूटकर मारपीट कर फरार रहने वाला दूसरा आरोपी सतीश सोरेन हुआ गिरफ्तार।पीएम मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक के मसले पर मुख्यमंत्री ने उठाया बड़ा कदम।नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 80 हजार की ठगी, आरोपी महिला गिरफ्तार।रायपुर शहर सरकार का बजट : राजधानीवासियों के लिए क्या है खास।सट्टा बुकी अनिल जयसिंघानी गिरफ्तार,अमृता फडणवीस को ब्लैकमेल करने के मामलें में गिरफ्तारी।मनेंद्रगढ़: शर्मनाक! शहरी क्षेत्र में एंबुलेंस जाने के लिए सड़क नहीं, गर्भवती महिला एक किलोमीटर पैदल चलकर पहुंची, कलेक्टर बोले।एक एक्टिवा में चार छात्रों का जानलेवा स्टंट, CG के ‘नीबू चाट ले’ सॉन्ग में बनाये रिल्स, स्टंट करने वालों पर चला SSP का हंटर,अब मांग रहे माफी।देश भर मे फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लाखों रुपए की ठगी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रार्थी से 7.52 लाख रुपए की ठगी की है।विधानसभा: PM आवास को लेकर जोरदार हंगामे के बाद विपक्ष ने किया वाक आउट।मुख्यमंत्री की घोषणा- छत्तीसगढ़ में भेड़ पालन एवं ऊन संवर्धन बोर्ड का किया जाएगा गठन।

बाल कटवाने जा रहे दो भाईयों को ट्रक ने रौंदा। क्लास 9वीं के थे स्टूडेंट्स। घटना के बाद लोगों ने किया सड़क जाम।

द प्राइम न्यूज में छत्तीसगढ़ एवं अन्य राज्यों जिले जनपद में संवाददाताओं की आवश्यकता है इच्छुक सम्पर्क करें,

 

रायपुर: बाइक से बाल कटवाने जाने रहे दो भाईयों की गुरुवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों 9वीं कक्षा के छात्र थे। अंबिकापुर-प्रतापपुर मार्ग पर तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों बॉडी को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा, रास्ता खाली करवाया और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई।

 

 

जानकारी के अनुसार रमन पोर्ते (16 वर्ष) और कमलेश पोर्ते (16 वर्ष) अपने परिवार के साथ अंबिकापुर से लगे ग्राम सकालो के बंगालीपारा में रहते थे। कक्षा 9वीं में पढ़ने वाले दोनों भाई आपस में चचेरे थे। गुरुवार को बाइक से दोनों बाल कटवाने के लिए सकालो बाजार जा रहे थे।

 

 

दोनों भाई अंबिकापुर-प्रतापपुर मुख्य मार्ग पर स्कूल के सामने पहुंचे ही थे कि अंबिकापुर की ओर से जा रहे तेज रफ्तार मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 04 एलके-1753 के चालक ने उन्हें रौंद दिया। सिर कुचल जाने से दोनों भाईयों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

 

हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गई और सबने मिलकर सड़क जाम कर दिया। इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची गांधीनगर थाना की पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। और दोनों भाइयों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मामले में पुलिस ने आरोपी मिनी ट्रक चालक को घटनास्थल से 30 किलोमीटर दूर जाकर गिरफ्तार कर लिया।

Rashifal